Deoria news देवरिया बिना विवाहित माने नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक ऐसा लोगों का कहना है

देवरिया के इस गांव के झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची

देवरिया जनपद से हैरान कर देने वाली मामला सामने आया है देवरिया के थाना बरियारपुर क्षेत्र के पोखर भिंडा चौहान टोली के समीप झाड़ियों में नवजात बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी जब महिला वहां पहुंची तो नवजात बच्ची जोर जोर से चिल्ला रही थी एक बुजुर्ग महिला ने इस बच्ची को उठाई उसके बाद यह बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई ग्रामीणों ने तरह-तरह के बात करने लगे, लेकिन देवरिया जनपद के पोखर भिंडा में इस तरह के नवजात बच्ची मिलने से एक बार फिर ममता कलंकित हो गई है कहा जाता है इस दुनिया में की माता से बढ़कर कुछ नहीं होता है लेकिन यहां माता भी जन्म लेते ही साथ छोड़ छोड़ गई लोगों का कहना है जन्म के कुछ घंटे के अंदर ही माता इसे झाड़ियों में फेंक कर चली गई वहां मौजूद लोगो ने इस बच्ची को लेकर तरह-तरह के बात करने लगे जितने मुंह उतनी बात होने लगी कुछ लोगों का कहना है कि बिन विवहित मां का यह लड़की हो सकती है लोग लज्जा की वजह से इसे झाड़ियों में फेंक कर चली गई होगी | भारी भीड़ एकत्रित होगई किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्ची को लेकर जिला अस्पताल भिजवाया जहां बच्ची का देखरेख किया जा रहा है ।


खबर लिखे जाने तक अभी तक यह पता नहीं चला है कि पोखर भिंडा के चौहान टोला में नवजात बच्ची को जंगल में छोड़ कर कोन चला गया है ज्यादातर लोग एक ही बात कर रहे थे यह बच्ची बिना विहित मा की ही हो सकती है, हालांकि पूरा सच पुलिस जांच में ही पता चलेगा,

AD4A