spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

laar deoria news लार पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

दिनांक 15.07.2022 को लार थाना क्षेत्रान्तर्गत गैस गोदाम के पास स्थित ईसाई कब्रिस्तान के निकट मुन्नी पत्नी अयुद्दीन खान निवासी ग्राम गढ़वा खास थाना लार जनपद देवरिया से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 46,000/- रुपये की लूट की गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना लार पर मु0अ0सं0 156/22 धारा 392/504/506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 24.08.2022 को प्रभारी निरीक्षक लार नवीन कुमार सिह मय हमराह वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, शान्ति व्यवस्था हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर खास की सूचना पर सुतावर तिराहे के पास से उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर जिनके द्वारा अपना नाम व पता क्रमशः 01. अक्षय पाण्डेय पुत्र स्व0 प्रमोद पाण्डेय निवासी मोहजमपुर थाना अवतारनगर जनपद छपरा (बिहार) 02. श्रवण प्रसाद पुत्र स्व0 रामप्रवेश प्रसाद निवासी निवासी मोहजमपुर थाना अवतारनगर जनपद छपरा (बिहार) व 03. राहुल कुमार मिश्र पुत्र स्व0 जितेन्द्र मिश्र निवासी भेल्दी थाना भेल्दी जनपद छपरा (बिहार) बताया गया। जामा तलासी से उनके पास से 1625/- रुपये तथा घटना में प्रयुक्त 02 अदद अपाची मोटरसाईकिल व 03 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बरामदशुदा माल को कब्जे में लेते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×