देवरिया जनपद में फिर एक बार दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है पूरा मामला सलेमपुर विधानसभा के लार थाना क्षेत्र का है जहां एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है सुतावर चौमुखी चौराहा की तरफ जाने वाली सड़क पर युवक का शव मिला युवक की हाथ की अंगुलियां भी काट ली गई हैं गला रेत दिया गया है लार थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया है मृतक युवक युसूफ लार रोड का रहने वाला है दो भाई में छोटा था जिसकी उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है पिता रहमान कि रो रो कर बुरा हाल है देवरिया पुलिस कप्तान संकल्प शर्मा ने बताया कि स्पेशल टीम लगाई गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा इस तरह की हत्या कहीं ना कहीं लोगों में दहशत पैदा कर रहा है अपराधियों पर कानून का कोई खौफ नहीं deoria news
देवरिया की लार में 15 वर्षीय बालक की गला रेत कर हत्या
Latest articles
Related articles