पुलिस पुलिस अधीक्षक जनपद-संकल्प शर्मा द्वारा गुमशुदा मोबाईल के संबन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण एवं बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल जनपद-देवरिया द्वारा गुमशुदा मोबाईल फोन के संबन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण एवं मोबाईल की बरामदगी हेतु नियमानुसार लगातार प्रयास किया जाता रहा, जिसके परिणाम स्वरूप 108 आवेदकगण के गुमशुदा 108 मोबाईल फोन जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रूपये है, जिन्हे नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बरामद किया गया। बरामदशुदा मोबाईल फोन आज दिनांक 27.11.2022 को संबन्धित आवेदकगणों को उन्हें सुपुर्द किया गया।
बरामद मोबाईल फोन का विवरण :-
1 VIVO 19
2 REDMI 15
3 REALME 34
4 OPPO 10
5 SAMSUNG 09
6 INFINIX 03
7 POCO 03
8 TECHNO 09
9 OTHERS 06
TOTAL 108 MOBILES
बरामद करने वाली टीम का विवरण :-
- उ0नि0 राहुल सिंह, साइबर सेल जनपद-देवरिया,
- कं0ऑ0, शिवमंगल यादव, साइबर सेल जनपद-देवरिया,
- आ0 प्रद्युम्न जायसवाल, साइबर सेल जनपद-देवरिया,
- आ0 दीपक सोनी, साइबर सेल जनपद-देवरिया,
- आ0 विजय राय, साइबर सेल जनपद-देवरिया,
- म0आ0 पूर्णिमा चौधरी, साइबर सेल, जनपद-देवरिया,
ऑनलाइन फ्रॉड करके के खाते से पैसा उड़ाया, साइबर क्राइम सेल ने वापस कराया
जनपद में साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्तियों ने अपनी फरियाद जब पुलिस अधीक्षक देवरिया महोदय को सौपा तो उन्होंने प्रार्थना पत्रों पर संज्ञान लेते हुए साइबर सेल को निर्देशित किया था कि प्राथमिकता के आधार पर सर्व प्रथम धनराशि को यथा सम्भव उनके खाते में वापस करा दिया जाय तथा उक्त अपराधियों पर भी सख्त कार्यवाही की जाये।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए माह अक्टूबर में 13 व्यक्तियों के 8,66,038/-रूपये (आठ लाख छाछठ हजार अड़तीस रूपये) खाते से अवैध तरीके से निकाले गये धनराशि को उनके खाते में वापस कराने में सफलता हासिल की, जिनका विवरण निम्नवत है:-
01- श्री प्रदीप कुमार, निवासी महरौना घाट, थाना लार, जनपद देवरिया के खाते से अवैध रूप से ऑनलाइन निकासी कर ली गयी थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में 80,000/-रूपये वापस कराया गया।
02- श्री रमेश यादव पुत्र चन्द्रभान यादव, निवासी मरकड़ी, थाना रूद्रपुर, जनपद देवरिया के खाते से अवैध रूप से ऑनलाइन निकासी कर ली गयी थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में 50,000/-रूपये वापस कराया गया।
03- श्री प्रिंस जायसवाल पुत्र लक्ष्मी जायसवाल, निवासी बैतालपुर, थाना गौरीबाजार, जनपद देवरिया के खाते से अवैध रूप से ऑनलाइन निकासी कर ली गयी थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में 29,433/-रूपये वापस कराया गया।
04- श्री जय शंकर पाण्डेय, निवासी जमुआ, जनपद देवरिया के खाते से अवैध रूप से ऑनलाइन निकासी कर ली गयी थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में 95,000/-रूपये वापस कराया गया।
05- श्री अनिल तिवारी, निवासी तेजस व्हील केयर, सोंदा, थाना कोतवाली, जनपद देवरिया के खाते से अवैध रूप से ऑनलाइन निकासी कर ली गयी थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में 60,307/-रूपये वापस कराया गया।
06- म0आ0 नीतू यादव, डायल-112, थाना खामपार, जनपद देवरिया के खाते से अवैध रूप से ऑनलाइन निकासी कर ली गयी थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में 17,000/-रूपये वापस कराया गया।
07- श्री राजमंगल शर्मा पुत्र रामनरेश शर्मा, निवासी खामपार, जनपद देवरिया के खाते से अवैध रूप से ऑनलाइन निकासी कर ली गयी थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में 35,000/-रूपये वापस कराया गया।
08- श्री मंजीत सिंह, निवासी गुड़री, बैतालपुर, थाना गौरीबाजार, जनपद देवरिया के खाते से अवैध रूप से ऑनलाइन निकासी कर ली गयी थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में 40,000/-रूपये वापस कराया गया।
09- श्री नन्हे चौहान पुत्र रमांकान्त चौहान, निवासी बरियारपुर, जनपद देवरिया के खाते से अवैध रूप से ऑनलाइन निकासी कर ली गयी थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में 13,273/-रूपये वापस कराया गया।
10- श्री रमेश यादव पुत्र चन्द्रमन यादव, निवासी मरकड़ी, थाना रूद्रपुर, जनपद देवरिया के खाते से अवैध रूप से ऑनलाइन निकासी कर ली गयी थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में 3,10,000/-रूपये वापस कराया गया।
11- श्री कुंदन सिंह पुत्र अशोक सिंह, निवासी सोनाड़ी, थाना खुखुन्दू, जनपद देवरिया के खाते से अवैध रूप से ऑनलाइन निकासी कर ली गयी थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में 90,000/-रूपये वापस कराया गया।
12- श्री बैजू जायसवाल, निवासी अबूबकर नगर, थाना कोतवाली, जनपद देवरिया के खाते से अवैध रूप से ऑनलाइन निकासी कर ली गयी थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में 19,025/-रूपये वापस कराया गया।
13- श्रीमती आरती देवी पत्नी अशोक सिंह, निवासी भाटपाररानी, जनपद देवरिया के खाते से अवैध रूप से ऑनलाइन निकासी कर ली गयी थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में 27,000/-रूपये वापस कराया गया।
नोट- माह अक्टूबर में 13 व्यक्तियों के 8,66,038/-रूपये (आठ लाख छाछट्ठ हजार अड़तीस रूपये) वापस कराया गया।