देवरिया में अन्तर्राज्जीय चैन स्नैचर गिरोह के 02 सदस्य हुए गिरफ्तार, deoria nesw

सलेमपुर थाना

थाना सलेमपुर क्षेत्रान्तर्गत सोहनाग मोड़ पर स्थित कनक स्वीट्स के सामने से कुछ अज्ञात चैन स्नैचरों द्वारा एक महिला का चैन स्नैचिंग किया गया था जिसके सम्बन्ध में वादी कुन्दन कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी सोहनाग रोड थाना सलेमपुर जनपद देवरिया के तहरीर के आधार पर थाना सलेमपुर पर मु0अ0सं0 144/22 धारा 392/323/506 आई0पी0सी0 पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 13.07.2022 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अखिलेश कुमार यादव थाना सलेमपुर मय हमराहीयान दिग्धेश्वर नाथ मन्दिर से मुखबीर की सूचना पर दो मोटरसाईकिल चालको को गिरफ्तार किया गया । पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम पता पूछने पर क्रमशः 01. अभय कुमार शर्मा पुत्र स्व0 तुलसी शर्मा निवासी ग्राम अनवल देउरिया थाना कोपा जिला छपरा बिहार तथा 02. उत्तम कुमार चौधरी पुत्र उमाशंकर चौधरी निवासी कोझिया टडवा थाना कोपा जिला छपरा बिहार बताया। जमा तलाशी से उनके पास 01 अदद चैन पीली धातु की, 25700/- रूपये कैश तथा दो अदद एन्ड्राइड मोबाईल व 02 अदद मोटरसाईकिल बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग छपरा सिवान बिहार से चलकर देवरिया रेलवे स्टेशन के पास के0पी0 होटल मे रुके थे व वही से मोटरसाइकिल के नम्बर प्लेट बदल कर देवरिया शहर में चैन स्नौचिंग की घटना कारित करते थे। जो चैन हम लोगों के पास है वह दिनांक 11.07.2022 को थाना सलेमपुर क्षेत्रान्तर्गत सोहनाग मोड़ पर स्थित कनक स्वीट्स के सामने से एक महिला से स्नैचिंग किए थे तथा जो रुपये हैं वह अन्य स्नैचिंग के माल को बेचकर मिले हैं। सलेमपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास 01 अदद चैन पीली धातु की, 25700/- रूपये कैश तथा दो अदद एन्ड्राइड मोबाईल व 02 अदद मोटरसाईकिल बरामद कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×