यूपी सरकार हर गांव में क्यों बनवा रही है RCC सेंटर क्या होगा लाभ क्यों खर्च कर रही है पैसा

उत्तर प्रदेश की सभी जिलों में आरसीसी सेंटर उत्तर प्रदेश के हरगांव में क्यों बनवा रही है जिसमें करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं। बनवाने का क्या उद्देश्य है बहुत लोग इंटरनेट पर इसके बारे में सर्च कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार क्यों बनवा रही है Rcc सेंटर ।

प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार दोनों मिलकर उत्तर प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं जिसके तहत प्रधानमंत्री शौचालय योजना के अंतर्गत हर परिवार को ₹12000 शौचालय निर्माण के लिए दिए जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य है कि लोग बाहर जाकर शौच न करें जिस वजह से सरकार सभी परिवार के लोगों को दे रही है स्वच्छ मिशन के तहत सरकार नगर पालिका नगर पंचायत के तर्ज पर ग्राम पंचायत में भी सफाई कर्मी की तैनाती की है, जिससे गांव की सफाई हो सके इसी के तहत सरकार उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के ग्राम पंचायत में आरसीसी सेंटर बनवा रही है।

आरसीसी सेंटर में कचरा नहीं फेंका जाएगा इसका उद्देश्य कुछ और ही है, जिसे हर ग्राम पंचायत में टीन सेट का बनाया जा रहा है जिसमें एक नल की व्यवस्था की गई है, और आरसीसी सेंटर पर कर्मचारी नियुक्त करेगी सरकार जो प्लास्टिक के डिब्बा प्लास्टिक का कचरा को गांव से एकत्रित कर आरसीसी सेंटर में ले जाकर उसकी सफाई कर अलग-अलग जगह पर रखेंगे फिर उस कचरा को सरकार गाड़ियों के माध्यम से हर गांव से कलेक्ट कर बड़े कंपनियों में भेजेगा जहां उसकी रीसाइक्लिंग की जाएगी। कचरा से फिर उसे प्लास्टिक दाने में बदला जाएगा जिस के बाद प्लास्टिक की अन्य सामान बनाए जाएंगे।

सरकार इसी उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत में आरसीसी सेंटर का निर्माण कर रही है जिससे प्लास्टिक के कचरो का निस्तारण किया जाए और कम से कम प्रदूषण हो। जिसका उद्देश्य है कि ग्राम पंचायत स्वच्छ रहे, देवरिया जनपद के लगभग 20 से ज्यादा ग्राम पंचायत में आरसीसी सेंटर, एकत्रित ठोस प्रबंधन केंद्र का निर्माण हो चुका है जिसमें यह प्लास्टिक की कचरा रखे जाएंगे और गांव पूरी तरह से स्वच्छ रहेगी, एकत्रित ठोस प्रबंधन केंद्र का निर्माण ग्राम प्रधान के जरिए कराया गया है जिसमें ठोस कचरो को रखा जाएगा सरकार एकत्रित ठोस प्रबंधन केंद्र के माध्यम से गांव के कचरे को एकत्रित कर उसका उपयोग कर रीसायकल के माध्यम से उसका प्रयोग के उद्देश्य से हर ग्राम पंचायत में सरकार आरसीसी सेंटर बनवाई है।

AD4A