कब चालू होगा जेवर एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट समाचार

JEWAR INTERNATIONAL AIRPORT WILL BECOME COUNTRYS FIRST TRANSIT HUB RUNWAY WORK STARTED IN NOIDA UPNS

उत्तर प्रदेश के नोएडा के पास जेवर में बन रहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर अक्सर गूगल पर सर्च किया जाता है कि कब बनेगा एयरपोर्ट से जुड़ी तमाम समाचार प्रतिदिन गूगल पर सर्च होता है आज हम आपको बताने वाले हैं की जेवर एयरपोर्ट के कार्य में कितना समय लग सकता है जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य का ठेका टाटा समूह को मिला है टाटा देश में यह दूसरी हवाई पट्टी बनाने जा रही है पहला प्रयागराज और यह दूसरा जेवर हवाई पट्टी टाटा समूह के अनुसार जेवर हवाई अड्डे का पहला चरण 2 सालों में पूरा कर लिया जाएगा रनवे का काम शुरू हो गया है एशिया पैसेफिक ट्रांजिट हब विकास होगा जेवर एयरपोर्ट को एशिया पैसेफिक ट्रांजित हब विकसित करने की योजना है इसके लिए किसी बड़ी एयरलाइंस कंपनी से समझौता हो सकता

है समझौता करने वाले अलायंस अन्य एयरलाइंस को अपने साथ जोड़ दें यह बनाने के बाद उसकी फ्लाइट यहां से होकर गुजरेगी जब किसी भी एयरपोर्ट से अधिक फ्लाइट उड़ती हैं तो वहां अधिक इनकम होता है अधिक लोगों को रोजगार मिलती है उत्तर प्रदेश सरकार कि यह योजना है कि नोएडा को दुनिया के सभी देशों से जुड़ा जाए जिसके लिए कारगर साबित होगी जेवर एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट के काम अब शुरू हो गए हैं 2 सालों में रनवे का काम पूरा हो जाएगा इस एयरपोर्ट में नई तकनीकी का इस्तेमाल होगा इसके लिए multi-layer लेकर पैकिंग बनेगी यहां पर आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल किया जाएगा एयरपोर्ट में सभी पेरिस के ज्यूरिख एयरपोर्ट की तरह तकनीक देखने को मिलेंगे ।
जेवर में बन रहा एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रथम ईट रखी गई थी जेवर एयरपोर्ट की जल्द तैयार होने का इंतजार पूरे भारत वासियों को है

AD4A