IPS: आईपीएस अधिकारी बन गांव पहुंची बहू लोगों ने किया स्वागत तो पुलिस ने की एफआईआर दर्ज

अलवरपुर थाने के उप निरीक्षक रामवीर सिंह की ओर से दी गई तहरीर प्राथमिक के अनुसार जानकारी मिली की दारानगर गांव के रहने वाले नेमपाल की पत्नी काजल यादव का कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि वह आईपीएस अधिकारी पुलिस के वर्दी पहनी हुई है और वर्दी पर आईपीएस लिखा है।

ग्रामीण काजल यादव को आईपीएस अधिकारी समझकर फूलमाला से खूब स्वागत कर रहे हैं लेकिन काजल यादव की हकीकत किसी को नहीं पता था कि यह आईपीएस अधिकारी है या नहीं काजल यादव उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर गांव पहुंची जिस पर लिखा था आईपीएस ।

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश बदायू जनपद का है दैनिक जागरण के मुताबिक अलवरपुर थाना क्षेत्र के दारानगर गांव में एक महिला पिछले कुछ दिनों से खुद को आईपीएस बता रही थी और गांव के युवक के साथ आई हुई थी उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनी है और उसे पर आईपीएस लिखा हुआ होने के चलते लोग झांसा में आ गए थे कई लोगो ने काजल यादव का स्वागत फूल माला से किया जिसका वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वहीं लोगों को लगा कि गांव में आईपीएस बहू आई है |

इस मामले की जानकारी अलवरपुर थाने के उप निरीक्षक रामवीर सिंह को हुई तो रामवीर सिंह की ओर से दर्ज कराई के प्राथमिक के अनुसार दारानगर गांव के रहने वाले नेमपाल की पत्नी काजल यादव का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल को देखने के बाद पाया गया कि काजल यादव उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनी है जिस पर आईपीएस लिखा हुआ इसके साथ ही गांव के लोग उस गांव की आईपीएस बहू समझ कर फूल मालाओं से स्वागत कर रहे हैं इस तरह से वह गांव की भोली भाली जनता को धोखा दे रही है और लोक सेवा की वर्दी को पहन कर उसका गलत उपयोग कर रही है,

इस मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच करने में लगी हुई है पुलिस पुलिस के द्वारा यह भी बताया गया है कि आगे जांच में धोखाधड़ी का मामला और अन्य मामला पाए जाते हैं तो गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा

AD4A