गोरखपुर की सड़कों पर गाने वाली लड़कियों के साथ क्या करते हैं लोग

आप इन लड़कियों को गोरखपुर के सड़कों पर ट्रेनों में गाते हुए देखा होगा लेकिन यह नहीं जानते होंगे कि उनकी जिंदगी में क्या होती है और उनके साथ क्या करते हैं लोग इनकी आवाज सोशल मीडिया के जरिए पूरा भारत सुनता है लेकिन उनके बारे में कोई नहीं जानता।

गोरखपुर जनपद में यह लड़कियां ट्रेन, बस स्टेशन, मंदिर, तरकुलहा मंदिर पर आपको गाते हुए यह लड़कियां दिख जाएगी जिनकी आवाज इतनी खूबसूरत है कि इनके गाने सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं युटुब फेसबुक इंस्टाग्राम पर इनके गाने को करोड़ों लोग सुनते हैं लेकिन उनकी जिंदगी की मुसीबत कोई नहीं देखता है यह कितने परेशानियों से निकलकर अपने आप केलिए ₹2 की कमाई करती हैं। भारत में लड़कियों का सम्मान सबसे ऊपर है लेकिन उनके साथ लोग सौतेला व्यवहार करते हैं, कई बार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में लोग इसे गाना तो सुन लेते हैं लेकिन इन्हें ₹10 देना अच्छा नहीं समझते हैं क्योंकि यह लड़कियां मेहनत करती हैं अपनी टैलेंट को दिखाती हैं इस वजह से लोग इंका सम्मान नहीं करते हैं।

यह इज्जत और सम्मान के साथ मेहनत कर अपने घर की रोजी-रोटी चलाती हैं यह लड़कियों का टैलेंट इतना है कि आज इन्हीं की बीच से एक लड़की भोजपुरी के अभिनेता सिंगर खेसारी लाल के साथ भी गाना गा चुकी है इन लोगों का टैलेंट ही है जो इनका गाना वायरल होता है, इनकी आवाज और ढोलक बजाने हरमोनियम बजाने की जो कला है वाकई में यह सम्मान के पात्र हैं यह कहीं से ट्रेनिंग नहीं लेती हैं अपने परिवार के लोगों से ही गाना बजाना सीख लेती हैं और इसी की वजह से अपनी घर की रोजी-रोटी चलती हैं, बदलते समय में इन लोगों के गाए हुए गाने से लोग लाखों रुपए कमा चुके हैं लेकिन यह लड़कियां आज भी रेलवे स्टेशन बस स्टेशन पर गाना गाने को मजबूर है भारत में रियलिटी शो आपने बहुत देखा होगा लेकिन जिसे के पास वाकई में टैलेंट है इन लड़कियों के पास लेकिन इनको आप रियलिटी शो में नहीं देखे होंगे, ना ही कोई टीवी चैनल इन्हें दिखाता है।

क्योंकि यह भारत के उन गरीब परिवार की लड़कियां हैं जिनके पास ना रहने को अच्छा घर है ना खाने को अच्छा व्यवस्था दिन भर यह मेहनत करती हैं तब जाकर शाम को घर में चूल्हा जलता है भारत के लोगों को इन लड़कियों का सपोर्ट करना चाहिए और इनकी टैलेंट की कदर करनी चाहिए जैसे कि आप इनका गाना सुन सकते हैं।

आपने देखा कि यह कितनी बेहतरीन आवाज में गाना गा रही है इन लड़कियों की आवाज में मानो जादू है ऊपर वाला इनके आवाज में वह जादू दिया है जो अपने गानों से किसी का ध्यान अपने तरफ आकर्षित कर लें इनकी टैलेंट की वजह से आज धीरे-धीरे समय बदल रहा है और यह भी सोशल मीडिया के जरिए वायरल हो रही है और अच्छा खासा पैसा कमा रही है, इन्हीं के बीच की एक लड़की रागनी चौहान जो आज भोजपुरी में एक जाने-माने चेहरा बन गईं है, इनके साथ गाना गाती थी। आज सोशल मीडिया ने उनको एक अच्छा सिंगर बना दिया जो उनके टैलेंट को लोग बेहतर कदर करते हैं, जिसके पास टैलेंट हो उसकी इज्जत होना भी चाहिए खास करके इन जैसे टैलेंट वाले लड़कियों की।

यह लड़कियां गोरखपुर जनपद के तरकुलही मंदिर पर आपको गाना गाते हुए मिल जाएगी जो लोग तरकुलही मंदिर पर पूजा पाठ करने जाते हैं उनको यह गाना सुनती हैं और उनसे मिले हुए पैसे से अपने घर की रोजी-रोटी चलाती हैं इन्हीं के बीच से निकली कुछ लड़कियां अब खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करती हैं जिससे अच्छा खासा कमाई होता है।

वही यूट्यूब और फेसबुक पर कुछ ऐसी भी लड़कियां है जो अच्छे घर के होने के बाद भी अश्लीलता और नग्नता का प्रदर्शन करती हैं जिससे समाज में गलत मैसेज जाता है और कई लोग उनका विरोध भी करते हैं, लेकिन यह लड़कियां रोड पर गाना तो जरूर गाती है लेकिन इज्जत और सम्मान के साथ इसी वजह से इनका सम्मान हर एक भारत के नागरिक को करना चाहिए यह लड़कियां किसी तरह की अश्लीलता को बढ़ावा नहीं देती है और साफ सुथरा अच्छी गीत भजन गाती हैं, अगर आप इन लड़कियों को मदद देना चाहते हैं तो आपको गोरखपुर जनपद के तरकुलही मंदिर पर जाकर इनका सहायता अवश्य करनी चाहिए।

AD4A