बिहार में गठबंधन सरकार गिरने के बाद तेजस्वी यादव ने पहली बार मीडिया के सामने आकर दी अपनी प्रतिक्रिया तेजस्वी यादव ने कहा कि हम जो कहते हैं वह करते हैं खेल तो अब शुरू होगा।
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यही नीतीश कुमार है जो कहते थे कि कहां से पैसा आएगा कहां से नौकरी आएगी हमने 17 महीने में वह करके दिखा दिए हैं जो 17 साल से मुख्यमंत्री रहकर नीतीश कुमार ने जो कार्य नहीं किया वह हम गठबंधन में 17 महीने में कर दिए उन्होंने कहा कि हमने सुना है नीतीश कुमार जी क्रेडिट लेने की बात कही है हम क्यों ना क्रेडिट ले क्योंकि हम लोगों ने बिहार में 2 लाख से अधिक नौकरियां युवाओं को दिए हैं तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे 79 विधायक हैं और उनके 47 विधायक हैं मंत्री हमारा है विभाग हमारा है तो हम क्रेडिट क्यों ना लें।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने कई सारे नई पॉलिसी लेकर आए जो खेलेगा उसको नौकरी मिलेगा जो पड़ेगा उसको भी नौकरी मिलेगा और मुझे नीतीश कुमार से कोई शिकायत नहीं है हमने गठबंधन धर्म का बेहतर तरीका से पालन किया और बिहार का विकास किया, तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि अभी खेल शुरू हुई है खेल बाकी है मैं जो कहता हूं वह करता भी हूं आप लिख कर ले लीजिए जनता दल यूनाइटेड पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव में खत्म हो जाएगी।
तेजस्वी यादव मीडिया द्वारा पूछे गए कई सवालों से किनारा लेते दिखाई दिए, आपको बता दें कि आज बिहार में तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के पार्टी के साथ जो गठबंधन हुआ था वह सरकार भंग हो गई और नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया इसके बाद शाम 5:00 बजे के बाद भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन कर बिहार की नई सरकार नीतीश कुमार ने बनाई इसके बाद पहली बार मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने अपने दिल की बात जनता के सामने रखा उन्होंने कहा कि भारत में पहली बार इतना नौकरी युवाओं को मिला है उन्होंने कहा कि हेल्थ विभाग में भी एक लाख नौकरी बाकी है लेकिन उससे पहले हम सरकार में नहीं रहे साथ उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम रहते हमने जो कार्य कर दिया है अभी तक बिहार के इतिहास में नहीं हुआ मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है।
अब आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर जनता दल यूनाइटेड नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए क्या कार्य करते हैं यह देखने वाली बात होगी क्योंकि बिहार के जनता को उम्मीद है कि आने वाले समय में बिहार के लिए कुछ अच्छा कार्य होगा वही दोनों राजनीतिक दलों में बिहार में किए गए कार्यों को क्रेडिट लेने का मामला भी सामने आ गया है लेकिन तेजस्वी यादव ने सरकार गिरने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत किए वीडियो देखें
हम जो कहते है वो करते है। खेल तो अब शुरू हुआ है। #Bihar #TejashwiYadav pic.twitter.com/5RmTTLkhA5
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 28, 2024