सीएम योगी ने बताया कि इस साल यूपी पुलिस में 62424 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशम 15 जुलाई तक जारी हो सकता है. यह भर्ती प्रक्रिया यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से पूरी की जाएगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) या यूपी पुलिस, लखनऊ द्वारा कांस्टेबल पुरुष और महिला पदों के लिए 52699 रिक्तियों की घोषणा की जा चुकी है. अब इन भर्तियों को लेकर डिटेल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. यूपी पुलिस की ओर से 15 जुलाई 2023 को आधिकारिक वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर कांस्टेबल (पुरुष और महिला) और पुरुष फायरमैन पदों की भर्ती के लिए यूपी पुलिस अधिसूचना 2023 जारी करने की उम्मीद है
कॉन्स्टेबल – 52,699 पद
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर- 2,469 पद
रेडियो ऑपरेटर- 2,430 पद
लिपिक संवर्ग- 545 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर- 872 पद
कंप्यूटर प्रोग्रामर- 55 पद
जेल वॉर्डर- 2,833 पद
कुशल खिलाड़ी- 521 पद
कॉन्स्टेबल के पद पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को पास किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना अनिवार्य है. इस वैकेंसी में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से होगा. बता दें कि ऑफिशियल नोटिफिकेशन में शैक्षणिक योग्यता और शारीरिक योग्यता की जानकारी दी जाएगी.