UP Police:उत्तर प्रदेश में डीजे बजाकर सड़क पर नाचे बाराती तो जाना होगा जेल

उत्तर प्रदेश पुलिस इस पर कड़ी रुख अपनाते हुए बारातियों पर fir दर्ज किया है आपको बतादे की पूरा मामला बाराबंकी नगर कोतवाली का है जहां हाईवे पर वाहन खड़ा कर आतिशबाजी करने से हाईवे की दोनों ओर जाम लग गया इस दौरान तेज आवाज में डीजे भी बचाया जा रहा था उसे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने लान के मालिक प्रबंधक समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नगर कोतवाली बाराबंकी के आवास विकास चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की रात ड्यूटी के दौरान आसानी मोड पर जाम लगने की शिकायत मिली थी इस पर मैं अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचा जो लखनऊ फैजाबाद पुराने हाईवे है वहां आसानी मोड पर लान आसानी मोड पर सड़कों के दोनों तरफ बारातियों का जमावड़ा लगा हुआ था और बराती तेज डीजे और आतिशबाजी कर थे हाईवे को बंद कर दिए थे जिस वजह से जाम लंबा लग गया था कई एंबुलेंस जाम में फंसे हुए थे।

बारातियों के द्वारा सड़क पर डीजे बजाया जा रहा था और सड़क पर ही नाच रहे थे आतिशबाजी कर रहे थे और सड़क पर ही गाड़ी खड़ी थी जिस वजह से लंबा जाम लग गया था और अफरा तफरी का माहौल हो गया था पुलिस के द्वारा डीजे संचालक से परमिशन मांगा गया तो वह नहीं दिखा पाया और पिकअप गाड़ी का कागजात भी नहीं थे जिस वजह से गाड़ी को सीज कर दिया गया आतिशबाजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जब से बारातियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है तब से यह मामला काफी चर्चा में आ गया है |

AD4A