गोरखपुर मकर संक्रांति मेला को लेकर चलेंगे दो स्पेशल ट्रेन

आपको बता दें गोरखपुर मकर संक्रांति खिचड़ी मेले के लेकर विशेष तैयारी हो रही है वहीं जहां श्रद्धालु गोरखपुर में लाखों की संख्या में पहुंचते हैं गोरखनाथ मंदिर में पहुंचकर गोरखनाथ महाराज को खिचड़ी चढ़ाते हैं यही वजह है कि गोरखपुर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे जिसको ध्यान में रखते हुए दो स्पेशल ट्रेन आज से चलेगी।

गोरखपुर मंदिर तक पहुंचने के लिए बस और ट्रेन की व्यवस्था उपलब्ध है वही दूर क्षेत्र से आने वाले लोगों के लिए आज से गोरखपुर मेला को ध्यान में रखते हुए दो स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी जो गोरखपुर पहुंचेंगे लिए जानते हैं ट्रेन कहां से कहां तक चलेगी।

आपको बता दे गोरखपुर मेल को ध्यान में रखते हुए दो ट्रेन को चलाए जाएंगे जो श्रद्धालुओं को ले आने वाले जाने में सुविधा होगा वही 05025/05026 यह ट्रेन गोरखपुर बढ़नी चलेगी साथ में एक और ट्रेन 05016/05015 यह ट्रेन नौतनवा गोरखपुर नौतनवा अनुरक्षित मेल स्पेशल संचालन किया जाएगा जो 9 फेरों के लिए किया जाएगा वहीं 05025 गोरखनाथ बढ़नी अनुरक्षित स्पेशल ट्रेन है जो 13 से लेकर 21 जनवरी तक प्रतिदिन गोरखपुर से 6:40 पर सुबह प्रस्थान कर नाकहां जंगल मनीराम कौड़िया जंगल कैंपिंग गंज आनंद नगर से सिद्धार्थनगर होते हुए रात 11:05 पर बढ़नी पहुंचेगी

AD4A