WhatsApp Channel Link

Twitter Blue Trick News: सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अमिताभ बच्चन जैसे बड़े हस्तियों के ब्लू टिक हटे अमिताभ बच्चन एक अलग अंदाज में ट्विटर से गुहार लगाए

योगी आदित्यनाथ सहित बड़े-बड़े सेलिब्रिटी ओ का ट्विटर पर से ब्लू टिक हुआ गायब राहुल गांधी से लेकर क्रिकेटर विराट कोहली तक सभी सेलिब्रिटी ओं का ट्विटर पर है वही सुपरस्टार अमिताभ बच्चन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय कप्तान विराट कोहली अभिनेता शाहरुख खान अक्षय कुमार क्रिकेटर रोहित शर्मा जैसे हस्तियों के ब्लू टिक हुआ गायब आखिर क्यों हुआ गायब जाने पूरी विस्तार से

वही अमिताभ बच्चन एक अलग अंदाज में ट्विटर से गुहार लगाई

सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा 👣जोड़े पड़ी

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने लीगेसी वेरिफाइड अकाउंट यानी अनपेड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए हैं. गुरुवार रात जैसे ही 12 बजे, वैसे ही लीगेसी वेर‍िफाइड अकाउंट्स ब्लू टिक हट गए.

भारत समेत दुनिया के तमाम देशों के नेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों, सिंगर और सेलिब्रिटीज के अनपेड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटने लगे. एक सप्ताह पहले ही ट्व‍िटर के माल‍िक एलन मस्क ने ब्‍लू ट‍िक हटाने का ऐलान कर दिया था.

मस्क ने 12 अप्रैल को कहा था कि 20 अप्रैल से ब्लू टिक हटने लगेंगे. उन्होंने कहा था कि अगर लोगों को ब्लू टिक लेना है, तो उन्हें ‘ट्विटर ब्लू’ का पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. यानी मासिक शुल्क देने पर ही यूजर्स का ब्लू टिक जारी रहेगा

आखिर ट्विटर को कितने रुपए चार्ज देना होगा ब्लू टिक के लिए

तो आपको बता दें कि मास्क ने ट्यूटर खरीदने के बाद ही कई नए फैसले लिए थे जिसमें ट्यूटर ब्लू सब्सक्रिप्शन भी शामिल है ट्विटर ब्लू के तहत ब्लूटिक के लिए यूजर्स को हर महीने एक तय राशी देनी होगी भारत में डब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की सुविधा कुछ समय पहले ही लांच हुई है ट्विटर ब्लू कि भारत में मोबाइल के लिए हर महीने ₹900 और वेब वर्जन के लिए ₹650 की कीमत तय की गई है

AD4A