trainer-aircraft-crashes: इस राज्य में क्रैश हुआ वायु सेना का सूर्य किरण विमान

वायु सेना का एक विमान आपात स्थिति में क्रैश हो गया है वायु सेना का विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था इसी दौरान हुआ दुर्घटना ग्रस्त हो गया राहत की बात यह रही कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं घटना से पहले दोनों पायलट ने खुद को विमान से अलग कर लिया था जिसमें एक महिला पायलट भी थी,

यह पूरा घटना कर्नाटक के चामराजनगर जिले के बोगापूरा गांव दुर्घटनाग्रस्त हो गया है,

हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है वहीं कोर्ट आफ इंक्वायरी ने यह जांच का आदेश दे दिया है प्रशिक्षण विमान था जो सुबह बेंगलुरु हवाई सेना के अड्डे से उड़ान भरी थी और सुबह भोगापूरा गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिले के अधिकारियों ने बताया कि तेजपाल और भूमिका को मामूली चोट आई है इसमें किसी की जान नहीं गई है वायु सेना ने यह जानकारी दिया है कि यह विमान नियमित अभ्यास पर था और तभी दुर्घटनाग्रस्त हुई है दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिया गया है वायुसेना ने ट्वीट किया हैवायु सेना का प्रशिक्षण विमान कर्नाटक के चामराजनगर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुआ है

कुछ दिन पहले भी राजस्थान के हनुमानगढ़ में भारतीय सेना के मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी

Latest articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×