1 करोड़ 75 लाख रुपए के लागत से बनेगा देवरिया का यह मंदिर भव्य

देवरिया के एक मंदिर को मिला एक करोड़ 75 लाख रुपए जिस मंदिर का सुंदरीकरण कार्य किया जाएगा देवरिया जनपद के लोगों में खुशी का माहौल।

देवरिया जनपद में पर्यटक को बढ़ावा देने की उद्देश्य से सरकार के द्वारा सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र मझौली राज स्थित दुर्गेश्वर नाथ मंदिर का होगा सुंदरीकरण। सलेमपुर विधायक व राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम के प्रयास से मिला स्वीकृति सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है ।

सलेमपुर विधायक और राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने पर्यटन मंत्री से की थी मंदिर सुंदरीकरण की मांग, राज्य मंत्री ने लिखा। मेरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सलेमपुर जनपद देवरिया के मझौली राज्य क्षेत्र में स्थित दुर्गेश्वर नाथ पौराणिक मंदिर जो लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है यहां पर पार्वती सरोवर जो हजारों वर्षों से प्राचीन है क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान जनमानस द्वारा मंदिर एवं सरोवर को पर्यटक स्थल घोषित किए जाने और इसका विकास किए जाने एवं धर्मशाला निर्माण हेतु बार-बार निवेदन किया जाता रहा है। सुंदरीकरण एवं धर्मशाला निर्माण किए जाना अति आवश्यक है ।जिस के बाद पर्यटन विभाग के द्वारा मंदिर के सुंदरीकरण सहित अन्य कार्य करने के लिए 1 करोड़ 25 लाख रुपए स्वीकृति प्राप्त हुई है।

दुर्गेश्वर नाथ मंदिर काफी प्राचीन और महाभारत में भी इस मंदिर का जिक्र होता है जिस वजह से यहां साल के 12 महीना भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं इस मंदिर में मांगलिक कार्यक्रम भी आयोजन होता है जिस वजह से धर्मशाला निर्माण होने से दूर दराज से आए श्रद्धालु और स्थानीय लोगों को फायदा होगा। मंदिर और भी भव्य बनेगा जिसे श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ेगी।

सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रसिद्ध दुर्गेश्वर नाथ मंदिर, शिवरात्रि के दिन यहां हजारों भक्त सुबह से ही मंदिर में पूजा पाठ करने पहुंच जाते हैं जिस वजह से यहां पुलिस प्रशासन की भी व्यवस्था करनी पड़ती है , प्रसिद्ध यह मंदिर अब पर्यटन विभाग के द्वारा मिली धनराशि से इसका सुंदरीकरण किया जाएगा जिससे मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लग जाएगा मंदिर परिसर में मौजूद तालाब का भी सुंदरीकरण होगा जिसे मंदिर की भव्यता और भी बढ़ जाएगी। इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि हम लोगों को काफी गर्व हो रहा है कि अब हमारे नजदीकी मंदिर दुर्गेश्वर नाथ जहां हम लोग बचपन से पूजा पाठ करते आ रहे हैं जिसका करोड़ों रुपए के लागत से सुंदरीकरण होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

B News App Install करें