यूपी में बारिश आंधी तूफान से मची हाहाकार सीएम योगी ने दी राहत मिलेगी नुकसान का पैसा कैसे

उत्तर प्रदेश में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से पूरे प्रदेश में हाहाकार मची हुई है किसानो की फसल जमी दोज हो गई हैं आकाशी बिजली की वजह से कई लोगों की मृत्यु हो गई है जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहायता देने की बात कही है ।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में शनिवार से लगातार हो रही बारिश तेज हवा और ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है आकाशी बिजली की वजह से प्रदेश में कई लोगों की मौत हो गई है सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आकाशी बिजली से जिस परिवार की सदस्य की मृत्यु हुआ है उन परिवार को चार लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी और जिला अधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि आकाशी बिजली से हुई नुकसान के आकलन कर आख्या प्रस्तुत करें।

X.com पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा। ने विभिन्न जनपदों में आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री जी ने संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि, तेज बारिश, आंधी-तूफान आदि आपदाओं से पशु हानि, मकान क्षति के मामलों में प्रभावितों को अनुमन्य आर्थिक सहायता अविलम्ब प्रदान की जाए। फसलों को हुए नुकसान का तत्काल आकलन करते हुए शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए।

मुख्यमंत्री के द्वारा x.com पर यह लिखा गया है। वही आपको बता दें कि बारिश की वजह से कई जगहों पर सड़कों पर पानी लग गई है और किसानों का काफी नुकसान हुआ है जिसको लेकर मुख्यमंत्री के द्वारा यह जारी किया गया है किसानों का जो नुकसान हुआ है उसका आकलन कर बताएं जिससे किसानों को राहत दी जाएगी किसान की गेहूं की फसल, मक्का की फसल, सरसों की फसल, तीसी की फसल, सब्जी की खेती काफी नुकसान हुआ है क्योंकि तेज हवा की वजह से खड़ी फसल जमी दोज हो गए हैं।

जिसको लेकर किसान काफी चिंतित है आपको बता दें कि गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, बलिया, गोंडा, बस्ती, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सहित उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में बारिश और तेज हवा की वजह से काफी नुकसान हुआ है। सोमवार को सुबह से ही धूप खिली है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राहत की घोषणा के बाद किसानों में एक उम्मीद जगी है क्योंकि जो फसल का नुकसान हुआ है वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किसानों को दिया जाएगा।

AD4A