गोरखपुर मंडल क्षेत्र के देवरिया कुशीनगर में टेंपरेचर ने तोड़ा रिकॉर्ड पहुंचा 43 डिग्री सेल्सियस तक

उत्तर प्रदेश के बेहद महत्वपूर्ण जनपद गोरखपुर में इन दिनों मौसम इस कदर रूस गया है कि लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं क्योंकि पछुआ हवा और 43 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान गोरखपुर और आसपास की जनपदों में हो रहा है जिस वजह से लोगों को घरों से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया है।

देवरिया कुशीनगर और महाराजगंज में भी टेंपरेचर 43 से 42 डिग्री सेल्सियस तक दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे के बीच में रह रहा है जिस वजह से चौक चौराहे पर पूरी तरह से सन्नाटा दिखाई दिया एक तरफ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हीट वेव की चेतावनी दी गई है जिसे लोगों को बताया गया है कि वह अपने घरों से बाहर नहीं निकले जितना हो सके वह पानी पिए और रसीले फल खाएं जिसमें पानी का मात्रा हो जैसे तरबूज खीरा काकर आदि खाने से शरीर में पानी का लेबल बना रहेगा।

वहीं गोरखपुर में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान होने की वजह से व्यावसायिक भी काफी परेशान है क्योंकि शादियों के सीजन होने के बाद भी दुकान पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं क्योंकि दिन में हाई टेंपरेचर की वजह से लोग काफी परेशान है वही मौसम विभाग के द्वारा लोगों को चेतावनी दी गई है। अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है अगले दो से तीन दिनों तक इसी तरह की गर्मी पड़ेगी, गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच चुनावी सर गर्मी कम नहीं हो रही है 43 डिग्री टेंपरेचर में भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं जहां से देखा जा रहा है कि गोरखपुर देवरिया कुशीनगर महाराजगंज जनपद में प्रत्याशी चुनाव प्रचार पूरे जोर-शोर से कर रहे हैं।

मौसम विभाग के कुछ जानकारों का मानना है कि अगले मंगलवार से बारिश होने की संभावना है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी वहीं बारिश होने पर जहां किसानों को भी फायदा होगा मंगलवार से बारिश होने के बाद किसान अपने खेतों में धान के बीच की बुवाई शुरू कर देंगे।

इसी बीच विद्युत कटौती से लोग काफी परेशान है दिन में तेज धूप गर्मी की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है दूसरी तरफ विद्युत विभाग के द्वारा सुबह 10:00 बजे विद्युत ग्रामीण क्षेत्रों में शाम 6:00 बजे तक सप्लाई बंद किया जारहा है 6 बजे के बाद ही सप्लाई दी जा रही है पूरे दिन गर्मी से लोग तरबतर हो रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

B News App Install करें