Sonbhadra jile ka itihaas
उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा जनसंख्या वाला प्रदेश है लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं उत्तर प्रदेश में एक ऐसा जनपद है जो 4 राज्यों से अपना बॉर्डर साझा करता है उत्तर प्रदेश अपने आप में एक अनोखा है क्योंकि उत्तर प्रदेश में हर तरह का मौसम पहाड़ी मैदानी भाग आपको देखने को मिल जाएगा लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं उत्तर प्रदेश में एक ऐसी जनपद है जो 4 राज्यों से जुड़ा हुआ है और 4 राज्य को सीमा साझा करता है
मैं बात कर रहा हूं उत्तर प्रदेश के एक ऐसे जिला की जो प्रदेश में दूसरे नंबर पर क्षेत्रफल में आता है उत्तर प्रदेश का दूसरा बड़ा जिला है
सोनभद्र जिला एक ऐसा जिला है उत्तर प्रदेश का जो 4 राज्यों से सटा हुआ है सोनभद्र जिला का इतिहास भी काफी पुराना है लेकिन इसका इतिहास मिर्जापुर जिला से जुड़ा हुआ है मैं बात करूं सोनभद्र जिला की तो सोनभद्र जिला 1989 में अस्तित्व में आया हुआ है जिला मिर्जापुर से अलग होकर सोनभद्र जिला बना वही सोनभद्रा जिला की क्षेत्रफल की बात करें तो यह 6788 वर्ग किमी क्षेत्र के साथ उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जिला है
सोनभद्र उत्तर प्रदेश का एक औद्योगिक जिला भी कहा जाता है सोनभद्र में सीमेंट की कारखाना पावर प्लांट एलमुनियम कारखाना केमिकल उत्पादन सोनभद्र में डालमिया जैसे बड़ी कंपनी का भी फैक्ट्री है सोनभद्र में सबसे ज्यादा पावर प्लांट है इसी वजह से इस जिला को प्रदेश को एनर्जी देने वाली जिला के रूप में भी जाना जाता है,
सोनभद्र जिला सोन नदी के किनारे बसा हुआ है कुछ विद्वानों का यह कहना है कि सोनभद्र जिला सोन नदी के नाम से ही लिया गया है सोन नदी के अलावा यहां नदी है जिसे रिहंद, कनहर ,आंगन, आदि नदिया मौजूद हैं सोनभद्र जिला पहाड़ियों से घिरा हुआ है वही बात किया जाए सोनभद्र जिला के तो भारत का एक विकसित जिला में इसका गणना होता है
सोनभद्र से कितने राज्य जुड़े हैं
सोनभद्र जिले का बॉर्डर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, और बिहार है 4 राज्यों से जुड़ा हुआ है सोनभद्र का बॉर्डर