spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

देवरिया मासूम की हत्या के आरोपी को छोड़ने के आरोप लगाकर परिजन कर रहे हैं हंगामा

देवरिया जनपद में कल एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी एक मासूम का अपहरण कर पर्चा चिपका कर 30 लाख फिरौती की मांग की गई थी आनन-फानन में पीड़ित माता-पिता ने इसकी जानकारी देवरिया पुलिस को दी देवरिया पुलिस जांच में जुटी सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से पर्चा चिपका रहे लोगों की वीडियो सामने आई विडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रहे दोपहर होते-होते यह साफ हो गया कि 7 वर्षीय मासूम नासिर की हत्या हो गई है पुलिस ने शव को भी बरामद कर लिया माता व पिता ईद मोहम्मद का रोरो कर बुरा हाल होगया मोत की सूचन्ना पाकर मोहले के लोग एकत्रित होगय

आज मासूम नासिर की माता पिता देवरिया अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे आरोप है कि पुलिस हिरासत में लिए गए एक आरोपी को पुलिस के द्वारा छोड़ दिया गया है जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय मासूम के रिश्तेदार और माता-पिता पहुंचकर हंगामा करने लगे मौके पर पहुंचे हुए थे गोरखपुर रेंज डीआईजी ने परिजन को से बातचीत किए खबर लिखे जाने तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मासूम के परिजन नहीं हटे थे

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×