Realme C67 Launch: रियलमी ने लांच किया भारत में गरीबों के लिए 5G फोन एकदम सस्ता

3G और 4G का समय धीरे-धीरे अब खत्म हो रहा है 3G फोन लगभग खत्म सा हो गया है ज्यादातर लोग आप 4G फोन ही इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी रियलमी Realme ने भारत में लॉन्च करने जा रही है आम आदमी की बजट में एक बेहतरीन 5G फोन ।

अब भारत में तेजी से 5G मोबाइल का डिमांड बढ़ रहा है जिस वजह से सभी कंपनियां अपनी नई-नई तरह के फोन को लांच कर रहे हैं वहीं अब रियलमी के द्वारा एक ऐसा बेहतरीन फोन भारत में लॉन्च करने की योजना बनाई है जो बेहतर और कीमत भी काफी कम है कीमत की बात करें तो कीमत फीचर के हिसाब से बहुत ही अच्छा है मैं बात कर रहा हूं भारत में लंच होने वाली Realme C67 स्मार्टफोन की यह फोन जल्द ही भारत में लांच होने वाला है जिसका Ram 4GB और इंटरनल मेमोरी 128GB होगा।

Realme C67 Launch date कंपनी के द्वारा अभी यह नहीं बताया गया है कि भारत में यह फोन कब लॉन्च होगा लेकिन इसका इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं क्योंकि इसकी बेहतरीन फीचर और कम कीमत लोगों को लुभा सकती है खास बात है कि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत और लॉन्च डेट की खुलासा तो नहीं किया है लेकिन अपने वेबसाइट पर बताया है कि जल्दी यह फोन भारत में लॉन्च किया जाएगा इसकी कीमत की बात की जाए तो भारत में लगभग Rs 12,590 और 15000 हजार रूपए में भारत में उपलब्ध हो सकता है।

यह फोन आम आदमी की बजट में है और बेहतर है इसकी लुक भी आप देख सकते हैं की कितनी खूबसूरत देखने में लग रहा है अब इसकी कैमरा की बात की जाए तो इसमें डबल कैमरा सेटअप Rear 108 MP wide angle primary camera+2MP व्हाइट एलइडी फ्लैशलाइट सेल्फी कैमरा 8MP का होगा इसका रिकॉर्डिंग 1920X1080P तक रहेगा ,6.72 इंच IPS LCD 1080x2400Px डिस्प्ले होगा ।

इस फोन की बैटरी भी बेहतर है इसमें 5000 इमेज का पावरफुल बैटरी दिया गया है और साथ में यूएसबी टाइप सी पोर्ट विथ फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा, इस फोन में नेटवर्क की बात की जाए तो इसमें 5G, 4G, VOLTE और 2G, 3G, सपोर्ट करेगा और डबल सिम इसमें आप लगा सकते हैं Realme C67 कलर की बात की जाए तो यह आपको कई ऑप्शन मिलेंगे जिसमें आप Purple colour and green इन दो कलर में आपको फोन उपलब्ध होगा

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×