spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

Raksha Bandhan 2022 रक्षाबंधन 11 तारीख को या 12 को लोग क्यों है कंफ्यूज जाने कब मनाए जाएंगे रक्षाबंधन

Raksha Bandhan 2022

भाई-बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन की तैयारी जोरों पर चल रही है बाजारों में डिजाइन दार राखी बिकने लगे हैं खरीदार भी पहुंच रहे हैं बाजार में महिला लड़कियां जमकर राखी खरीद रही हैं रक्षाबंधन एक ऐसा पर्व है जिसे सभी भाई बहनों को इस पर्व का इंतजार रहता है बहन अपने भाई के लिए कोरियर के द्वारा विदेशी राखी भिजवा ना नहीं भूलती है भाई बहन चाहे कितना भी दूर हो रक्षाबंधन के दिन बहन से मिलने जरूर आते हैं भाई बहन फोन से जरूर बात होती है लेकिन इस 2022 के रक्षाबंधन को लेकर लोगों में असमंजस हो गया है रक्षाबंधन 11 को मनाया जाए या 12 अगस्त को ज्यादातर लोग इसको लेकर परेशान है

2022 का रक्षाबंधन कब मनाई जाएगी

12 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व मनाना सर्वश्रेष्ठ है | भद्र में रक्षाबंधन मानाना ठीक नहीं है भद्र नक्षत्र में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है रक्षाबंधन 12 तारीख को शुक्रवार को सर्वश्रेष्ठ रहेगा 11 तारीख को मनाने के लिए काफी भ्रम की स्थिति है क्योंकि 11 तारीख को पूर्णिमा तिथि 09:35 मिनट से लगेगी इसी समय भद्र भी शुरू हो रहा है जो रात्रि 8:00 बजे तक रहेगा इसके बाद दूसरे दिन यानी 12 तारीख को सुबह 6:16 मिनट पूर्णिमा रहेगा इसीलिए रक्षाबंधन 12 अगस्त को मनाना सबसे उत्तम रहेगा

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×