यूपी में मनरेगा मजदूरों की मुश्किलें हुई कम बढ़ी मजदूरी अब प्रतिदिन मिलेंगे इतने रुपए

इन दोनों यूपी विकास के प्रगति पर काफी तेजी से दौड़ रहा है चाहे वह मेट्रो सेक्टर हो रेलवे का नवीनीकरण हो रोडवेज हो हर क्षेत्र में काफी तेजी से कार्य किया जा रहे हैं हर विभाग में कार्यों को काफी तेजी से प्रगति पर किया जा रहा है वहीं यूपी के मनरेगा मजदूरों के लिए एक अच्छी खबर है पहली अप्रैल से मनरेगा मजदूरों को 337 रुपए मजदूरी मिलेगी यूपी में मजदूरों की दर में सात रुपए का इजाफा हुआ

वहीं केंद्र सरकार ने वर्ष 2023 – 24 के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी का राज्यवार दर निर्धारित कर दिए हैं उत्तर प्रदेश के मनरेगा मजदूरों के लिए अच्छी खबर है पहली अप्रैल से मनरेगा मजदूरों को 337 रुपए मजदूरी मिलेगी यूपी में मजदूरी की दर में सात रुपए का इजाफा हुआ है अब तक ₹330 थी केंद्र सरकार ने राज्यों में मनरेगा मजदूरी की दरों में इजाफा किया है

मनरेगा कार्यालय के मुताबिक 1 अप्रैल से मनरेगा मजदूरों को दी जाने वाली मजदूरी की दर केंद्र सरकार ने निर्धारित कर दिया है प्रदेश में करीब 3.20 करोड़ जॉब कार्ड धारक मनरेगा मजदूर हैं इनमें से करीब 1.62 करोड़ मजदूर सक्रिय रहते हुए मनरेगा का काम कर रहे हैंवही बात की जाए करोना वर्ष की तो 2020-21 के दौरान प्रवासी मजदूरों के बाहर से लौट आने पर गांव में रोजगार की मांग बहुत बढ़ गई थी जिसके कारण 39.45 लाख मानव दिवस इस वर्ष काम के लिए सृजित करना पड़ा था इसके बाद वर्ष 2021-22 में 32.56 करोड़ और चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में करीब 31 करोड़ मानव दिवस पर मजदूरों ने काम किया

AD4A