प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता आज सुबह निधन हो गया है शोक में डूबा पूरा देश

Prime Minister Narendra Modi’s mother passed away on Friday, the whole country is mourning

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आज का दिन सबसे बुरा दिन साबित हुआ मोदी दुनिया में किसी से सबसे ज्यादा प्यार करते थे तो उनकी माता थी जो आज इस दुनिया में नहीं रहे इसकी जानकारी प्रधानमंत्री ने खुद ट्वीट कर दी है मोदी के माता हीराबा को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई थी जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था हीराबेन कि 100 वर्ष आयु में निधन हो गया है प्रधानमंत्री जब भी गुजरात दौरे पर जाते थे अपनी माता से मिलना नहीं भूलते थे जब भी समय मिलता था वह अपने माता के साथ घंटों वक्त बिताते थे लेकिन आज हीराबेन के निधन से पूरे भारत में मायूसी छा गई है

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×