देवरिया : अंतिम संस्कार की चल रही थी तैयारी इसी बीच जिंदा हुई मृतक महिला

देवरिया जनपद में एक हैरान कर देने वाली मामला सामने आया है मौत की खबर सुनकर मातम में डूबे घर वाले अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गए थे इसी बीच जिंदा हुई महिला ।

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूरा मामला देवरिया जनपद के महुआडीह थाना क्षेत्र के गांव बेलाव बाजार का बताया जा रहा है 55 वर्षीय महिला को सांस की बीमारी थी हालत गंभीर होने पर घरवाले स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों के द्वारा जिला अस्पताल भेज दिया गया हालात नाजुक देख देवरिया जिला अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा 55 वर्षीय महिला को आईसीयू में रखा गया अगली सुबह डॉक्टर ने 55 वर्षीय मीना देवी के पुत्र से कहा कि आप इनको घर पर ले जाइए और सेवा कीजिए इसके बाद बुजुर्ग महिला का बेटा टिंकू अपनी मां को लेकर प्राइवेट एंबुलेंस से गांव के लिए चल दिया कुछ दूर आया ही था कि बेटे को लगा की उसकी मां के सांस थम गई अब इस दुनिया में नहीं रही इसी बीच उसने घर पर फोन कर यह बताया कि मां की मृत्यु हो गई है जिसके बाद घर में मातम का माहौल छा गया और अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीण सामग्री जुटाने लगे बांस भी ग्रामीणों ने काट लिए थे फिर दोबारा बेटा ने फोन कर बताया कि मां की सांसे चल रही है और वह जिंदा है जिसके बाद घर में फिर रोनक लौट गई चौरी चौरा तहसील के करीब पहुंचा था इसके बाद एक प्राइवेट अस्पताल में अपनी मां की जांच कराई और स्थिति सही होने पर घर लौटा महिला अब सही सलामत है।

आजतक के अनुसार

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×