चीन में मच्छी खलबली गोरखपुर एयर बेस पर तैनात होगा प्रिडेटर ड्रोन

भारतीय वायुसेना की शक्ति और भी बढ़ेगी क्योंकि गोरखपुर और सहारपुर में तैनात होगा प्रिडेटर ड्रोन जिससे चीन व पाकिस्तान पर रखी जाएगी नजर।

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के सरसावा, सहारपर, और गोरखपुर के हवाई अड्डे पर mq9b प्रिडेटर ड्रोन की तैनाती करने की तैयारी चल रही है।

जिस वजह से चीन में खलबली मच गई है क्योंकि गोरखपुर से नजदीक चीन है जहां ड्रोन के तैनाती से भारतीय सीमा की निगरानी की जाएगी और दुश्मन पर पहनी नजर बनी रहेगी भारतीय सेना और वायु सेना संयुक्त रूप से लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा एलएसी से लगे इलाकों और पाकिस्तान सीमा के निगरानी क्षमताओं को बढ़ाने पर फोकस कर रहा है इसके तहत उत्तर प्रदेश के सरसाव और गोरखपुर के हवाई अड्डे पर MQ9B प्रिडेटर ड्रोन की तैनात करने के लिए तैयारी चल रही है इसके बाद गोरखपुर क्षेत्र भी काफी सुरक्षित जॉन बन जाएगा।

इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बताया जा रहा है की रक्षा अधिकारी ने बताया कि MQ9B प्रिडेटर ड्रोन का सौदा भारतीय नौसेना के नेतृत्व में अमेरिका के साथ किया जा रहा है, कुल 31 ड्रोन भारत खरीदेगा जिसे निगरानी के लिए भारतीय नौसेना की ओर से तैनात किए जाएंगे अधिकारियों के मुताबिक भारतीय नौसेना वायु सेना की उपयोग के लिए इनमें से 8 बेहद सक्षम ड्रोन होंगे इस ड्रोन के जरिए भारत के तमाम बॉर्डर इलाकों की उच्च स्तरीय निगरानी की जा सकेगी।

जिससे भारत की सुरक्षा चौक जो बंद हो जाएगी वहीं जब से यह बात चीन को पता चली है चीन में खलबली मच गई है जल्द ही इन दोनों की तैनाती हो जाएगी।

AD4A