Prayagraj news:प्रयागराज में अचानक फूटा बम दहशत में लोग

अतीक अहमद को लेकर जहां प्रयागराज पुलिस छावनी बनी हुई है वही प्रयागराज से एक बड़ी खबर आ रही है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अतीक अहमद के वकील के घर के सामने बम फूटा है जिसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है वही आपको बता दें कि माफिया आतीक और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है बताया जा रहा है कि देसी बम फेंका गया है जिसने किसी के हताहत होने की खबर नहीं है वही कर्नलगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज के कटरा गोबर गली में बम फेंका गया इलाके में छोटू यादव नामक एक व्यक्ति रहता है और हर्षिता नामक एक व्यक्ति से विवाद है,

मीडिया रिपोर्ट में यह बताया जा रहा है कि हर्षिता ने छोटू को निशाना बनाकर बम चलाया है विजय मिश्रा का इस विवाद से कोई लेना देना नहीं है पुलिस इलाके के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी हुई है साथ ही वहां की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है कर्नलगंज पुलिस स्टेशन के एसएचओ राम मनोहर राय का कहना है कि अतिक के वकील दयाशंकर मिश्र निशाने पर नहीं थे और यह घटना दो युवक के बीच दुश्मनी का नतीजा थी हालांकि वकील ने दावा किया कि या भय और आतंक पैदा करने की कोशिश थी

AD4A