देवरिया : झोलाछाप मरीज के साथ की छेड़छाड़ पुलिस ने की केस दर्ज

देवरिया जिला के भटनी में एक किशोरी के साथ की गई छेड़खानी आरोप है कि महिला अपना इलाज कराने गई झोलाछाप डॉक्टर के पास तो डॉक्टर ने की अश्लील हरकतें शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी पर पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है

भटनी क्षेत्र के गांव के चौराहे पर झोलाछाप एक क्लीनिक खोल कर मरीजों का करता है इलाज सोमवार को क्षेत्र की एक किशोरी आरोपी के पास इलाज कराने के लिए जाती है और आरोप है कि इलाज के बहाने किशोरी से छेड़खानी करने लगता है बाद में उसको पता चलाता है

कि ये असलीली हरकते कर रहा है इसके बाद उसने इसका विरोध किया नाराज होकर डाक्टर ने मरीज को क्लीनिक से बाहर कर दिया और शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी देने लगा डरते हुए किशोरी ने ये बात अपने परिजनों को बताया परिजनों ने बुधवार को पुलिस से की शिकायत और पुलिस ने आरोपी पर छेड़खानी का पास्को एक्ट एसटी एक्ट आदि एक्ट तहत केस दर्ज कर लिया

है और जांच शुरू कर दिया है प्रभारी एसओ विनय कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी ने क्षेत्र के एक झोलाछाप डॉक्टर के पास इलाज कराने आई थी इलाज के बहाने छेड़छाड़ करने लगा इसका आरोप किशोरी ने लगाया है पुलिस के द्वारा केस दर्ज कर जांच की जा रही है जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

AD4A