PM Modi Gorakhpur Visit: पीएम मोदी गोरखपुर में वंदे भारत को कल दिखाएंगे हरी झंडी तैयारियां कर लीगई है पुरी शेड्यूल जारी इन इन जगहों पर रुकेगी वंदे भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर दौरे के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे को एक साथ दो सौगात देंगे वह गोरखपुर लखनऊ रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के साथी 498 करोड़ की लागत से गोरखपुर जंक्शन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 घंटे गोरखपुर में रहेंगे पीएम के कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों पूरी तरह तैयार है प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि 7 जुलाई को प्रधानमंत्री की 1:30 तक गोरखपुर पहुंचने की उम्मीद है प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से गीता प्रेस जाएंगे गीता प्रेस में उनके 1:45 से 2:00 के बीच पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है यहां तकरीबन 1 घंटे रहने के बाद प्रधानमंत्री के 3:15 से लेकर 3:20 बजे के बीच रेलवे स्टेशन पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है

प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधान मंत्री शामिल होंगे और 3:40 बजे के आसपास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे यहां से एयरपोर्ट जाएंगे और फिर वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे माना जा रहा है प्रधानमंत्री 1:30 से 2 घंटे गोरखपुर में रहेंगे

गोरखपुर से लखनऊ वाया अयोध्या चलने वाली ट्रेन का नंबर और शेड्यूल जारी हो गया है गोरखपुर अयोध्या लखनऊ के साथ ही बस्ती में भी ट्रेन का ठहराव होगा ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी शनिवार को ट्रेन का संचालन नहीं होगा गोरखपुर से सुबह 6:05 पर रवाना होकर ट्रेन 8:15 पर अयोध्या और 10:14 पर लखनऊ पहुंचेगी वापसी में लखनऊ से शाम 5:15 पर रवाना होकर रात 9:13 पर अयोध्या और रात 11:25 पर गोरखपुर पहुंचेगी

इससे पहले मंगलवार को ट्रायल रन में ट्रेन हर मानक पर पास हो गई है गोरखपुर से लखनऊ तक 296 किलोमीटर का सफर इस ट्रेन ने निर्धारित समय से 17 मिनट पहले ही यानी 3 घंटे 58 मिनट में ही पूरा कर लिया अब पूर्वात्तर अ रेलवे प्रशासन का पूरा फोकस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर है प्रधानमंत्री 7 जुलाई को इसे हरी झंडी दिखाएंगे

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×