Before Holi, people got a big shock the increase in the price of LPG cylinder and commercial gas also
महंगाई काफी चरम सीमा पर है लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं महंगाई को लेकर पेट्रोल डीजल गैस सारी चीजें मांगी होती जा रही हैं जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है आपको बता दें कि सिलेंडर के दाम में ₹50 की बढ़ोतरी की गई है और साथी में कमर्शियल जो सिलेंडर है उसमें भी ₹350 .50 मांगा हुआ है
साथ ही मैं आपको बता दें कि 14.2 किलोग्राम वाले जो घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम है उसमें ₹50 की बढ़ोतरी कर दी गई है वही जो 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर हैं उनके दाम में ₹350 पॉइंट 50 पैसे रुपए का इजाफा किया गया है आपको बता दें कि जो घरेलू एलपीजी सिलेंडर है वह 1103 का हो गया है और जो कमर्शियल जो गैस सिलेंडर के दाम है 2119.50 बढ़े हुए दाम आज ही से लागू हो गए हैं यानी 1 मार्च से
मार्च के पहले ही दिन महंगाई का बड़ा लगा झटका महीने के पहले ही दिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में ₹50 बढ़ोतरी कर दिया गया खासकर मार्च के महीने में होली का पावन त्यौहार मनाया जाता है और उससे पहले ही सिलेंडर के दामों में हो गया इजाफा लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
होली से पहले ही लोगों को मिला बड़ा झटका People got a big shock even before Holi
आपको बता दें कि होली एक पावन त्योहार माना जाता है जिसमें अनेकों प्रकार के पकवान बनाए जाते हैं इसमें लोग एक दूसरे से गले मिलते हैं और अनेकों प्रकार के पकवान एक दूसरे को भेट करते हैं तो वैसे मैं उनको लगा एक बड़ा झटका क्योंकि गैस के दाम में कर दी गई है बढ़ोतरी आम आदमी के ऊपर इसका प्रभाव अधिक पड़ेगा क्योंकि उनकी इतनी आमदनी नहीं होती है कि वह इतना खर्च अफोर्ड कर सकें क्योंकि उनकी 1 दिन की मजदूरी देखा जाए तो ₹400 होती है अगर एक मजदूर 4 दिनों तक काम करेगा तब वह एक गैस अपने घर ला पाएगा तो इसका असर काफी आम आदमी पर देखने को मिलेगा और होली के पावन त्यौहार पर इसको बढ़ाया गया है बेहद बड़ा झटका माना जाएगा होली से पहले इसमें आम आदमी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा