Pawan Singh|पवन सिंह की फिर बड़ी मुश्किल घर पहुंचा नोटिस

भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर एक्टर पवन सिंह(pawan singh) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है पवन सिंह की निजी जिंदगी को लेकर काफी उतार-चढ़ाव चल रहा है पवन सिंह ने हाल ही में अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक लिया है जिसके बाद भी पवन सिंह के पास एक नोटिस पहुंचा है जिसको लेकर मीडिया का सुर्खियां बना हुआ है ।
भोजपुरी सिनेमा में फेमस एक्टर पवन सिंह भोजपुरी देखने वाले लोगों के दिलों पर राज करते हैं पवन सिंह की आवाज के दीवाने भोजपुरी कि सुनने वाले ही नहीं है पवन सिंह के गाने मराठी लोग भी सुनते हैं विदेशों में बजता है लेकिन पवन सिंह की परिवारिक कलह कम होने का नाम नहीं ले रहा है ।
पवन सिंह की पूर्व पत्नी ज्योति सिंह ने बलिया फैमिली कोर्ट में एक अर्जी दी थी और जिस में पवन सिंह के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता धारा 125 के तहत भरण पोषण के लिए मुकदमा दायर किया था ज्योति सिंह के वकील पीयूष सिंह ने बताया कि फैमिली कोर्ट के जज रागिनी सिंह ने पवन को 5 नवंबर को अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है इससे पहले जज रागनी सिंह ने पवन सिंह को बीते 2 जून को पेश होने के लिए कहा था लेकिन किसी कारण वह कोर्ट में नहीं पहुंच पाए देखने वाली बात यह होगी आगे कोर्ट का फैसला क्या होता है और पवन सिंह की मुश्किलें बढ़ती है या घटती है

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×