Patna News: पटना जंक्शन पर दुरंतो एक्सप्रेस में बरामद हुआ 12 किलो सोना तस्कर ले जा रहे थे इस जगह

उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक तस्कर सक्रिय हो गए हैं तस्कर हाल ही में उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में देवरिया रेलवे स्टेशन पर एक महिला और एक पुरुष को जांच किया गया तो 1 किलो सोना मिला वही अब पटना में भी दुरंतो एक्सप्रेस में 12 किलो सोना के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है सोने की तस्करी को लेकर प्रशासन अलर्ट है वही आपको बता दें कि दुरंतो एक्सप्रेस कोलकाता से नई दिल्ली जा रही थी ट्रेन की एसी कोच से दो तस्करों को सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों तस्करों से बरामद की गई सोने का कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए है यह बताया जा रहा है कि बरामद किया गया सोना बांग्लादेश का है डीआरआई की टीम ने दोनों तस्करों को पकड़ा है दोनों तस्कर 30 से अधिक सोने की बिस्किट लिए थे और बेहद शातिर आना तरीके से बांध कर रखे थे यह कार्रवाई 9 जून को किया गया था लेकिन मामले का खुलासा रविवार को DRI के द्वारा किया गया है मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि डीआरआई के पास गुप्त सूचना था जिसके बाद स्पेशल टीम बनाई गई और टीम ने 9 जून की शाम हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन दुरंतो एक्सप्रेस के पटना जंक्शन पर पहुंचते ही एसी कोच B7 को पूरी तरह से घेर लिया और उसमें सवार दो तस्करों की जांच की गई जो प्रेमलाल और अनिल को हिरासत में लिया गया जिनके पास से 30 से ज्यादा सोने के बिस्किट बरामद हुए हैं यह लोग सोने के बिस्किट बेहद शातिर तरीके से कमर में बांध रखे थे जांच के बाद दोनों तस्करों को ट्रेन से बाहर उतार लिया गया कब्जे में लेकर डीआरआई की टीम ने दोनों से लंबी पूछताछ की

मीडिया सूत्रों की माने तो यह सोना पश्चिम बंगाल से लाया गया होगा, ट्रेन के जरिए इसे दिल्ली ले जाना था दोनों तस्कर हावड़ा स्टेशन पर ट्रेन में सवार हुए थे फिर दिल्ली पहुंचने के बाद सोने की डिलीवरी करते उससे पहले यह पटना रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए

AD4A