भारत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और शादियों के सीजन में कुछ ऐसे देखने को मिल रहा है जिसे हर कोई जानकर हैरान हो रहा है एक रात की दुल्हन और जिस रात होनी थी सुहागरात उसी रात दुल्हन ने कर दी खेल छोटे-छोटे दो देवर को भी नहीं छोड़ा जाना पड़ा थाना आखिर क्या है पूरा मामला आगे पढ़े।
यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर का है जहां चौंकाने वाला है एक सी दुल्हन जो कुंवारे लड़कों को अपना शिकार बना कर शादी के जाल में फंसा कर लाखों के ज्वैलरी लूट कर भाग जाती है जिसका खुलासा पुलिस ने किया आपको बता दें कि यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर के तितवी पुलिस थाने का है, जहां एक ऐसी लुटेरी दुल्हन के बारे में पता चला है जो गैंग बनाकर शादी कर लूटपाट करती है, जब इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस भी हैरान हो गई आखिर कोई दुल्हन ऐसे क्यों कर सकती है सुहागरात के रात में ही इतनी घिनौनी हरकत कैसे कोई लड़की कर सकती है लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जब कार्रवाई की तो सारे आरोपी सामने आ गए।
तितवी थाना पुलिस के द्वारा लुटेरी दुल्हन व उसके गैंग में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से जेवरात व नगदी बरामद की है गैंग अविवाहित युवकों को अपने जाल में फंसा कर शादी करता है और एक ही रात में दुल्हन बनने वाली आरोपी लड़की जेवरात समेत नगदी लेकर फरार हो जाती है। मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन में प्रवेश वार्ता करते हुए एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि तितवी थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी दूधाधारी गांव निवासी बादल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि ई रिक्शा चलाता है उसके परिवार में दो छोटे भाई हैं जो क्षेत्र के गांव की बुढ़ाना कला निवासी कविता उर्फ सविता ने उसकी शादी एक मार्च को निक्की पुत्री कुलदीप सिंह से तय कराई थी जिसका गांव हाथी खाना कस्बा वह थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर है, शादी के अगले रात परिवार के सदस्यों को नई नवेली दुल्हन निक्की ने नशीला पदार्थ खिलाकर अपने भाई कृष्ण के साथ जेवरात व नगदी अन्य सामान लूट कर फरार हो गई थी इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी दुल्हन और उसके साथियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की। एसपी ने बताया कि पुलिस सबसे पहले बिचौलियों की भूमि निभाने वाली कविता के घर दबिश दी जहां वह घर से फरार मिली सोमवार को पुलिस ने गिरोह में शामिल निक्की उसकी मां आशा पत्नी कुलदीप निवासी किच्छा कृष्ण उर्फ भूरे पुत्र नन्हे निवासी की इच्छा कविता निवासी बुढ़ाना कला को बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने सोने व चांदी के जेवरात नगदी व आधार कार्ड बरामद किया है।
एसपी ने बताया कि यह गिरोह कई जनपदों में इसी तरह से ठगी का अंजाम देता है बिचौलियों बनाकर पहले शादी करते हैं और रात्रि में वारदात को अंजाम देते हैं गैंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है।