होली पर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बड़ा तोफा शुरू की गई विशेष ट्रेनों का सीट बुकिंग चालू

होली से पहले यात्रियों के लिए रेलवे ने किया विशेष व्यवस्था आपको बता दें की होली के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे द्वारा विशेष रेल गाड़ियां चलाई जाएंगे इस कड़ी में 6 विशेष रेलगाड़ियां की घोषणा कर दी गई है जो जल्दी अन्य की परिचालन को लेकर भी अनुमति दी जा सकती है

आपको बता दें कि गोरखपुर से आनंद विहार के बीच विशेष ट्रेन चलाई जाएगी यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 05023और 05024 गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल्स गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचालन करने का फैसला किया गया है गोंडा होकर चलने वाली विशेष ट्रेन गोरखपुर से 24 व 31 मार्च तथा आनंद विहार टर्मिनल से 25 मार्च व 1 अप्रैल को चलाई जाएगी गाड़ी नंबर 05023 गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल्स गोंडा से 11: 35बजे खुलेगी

नई दिल्ली से कटरा के लिए विशेष रेलगाड़ी है जिनका गाड़ी नंबर है 04075) और 04076 का परिचालन किया जाएगा नई दिल्ली से यह गाड़ी 24 से 31 मार्च के बीच प्रत्येक बुधवार और रविवार को चलेगी वहीं वापसी में कटरा से यह गाड़ी 25 से 1 अप्रैल के बीच प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को चलेगी दोनों दिशाओं में यह गाड़ी 6 फेरे लगाएगी

वही आपको बता दे कि दिल्ली से बनारस के लिए विशेष रेलगाड़ी की व्यवस्था की गई है जो की गाड़ी नंबर है 04080और 04079 कुल 10 फेरे लगाए जाएंगे दिल्ली से यह गाड़ी 21 से 30 मार्च के बीच सोमवार गुरुवार और शनिवार को चलेगी वहीं बनारस से या गाड़ी 22 से 31 मार्च के बीच प्रत्येक मंगलवार शुक्रवार और रविवार को चलेगी

वही आपको बता दे की लखनऊ से बनारस तक 21 से 24 मार्च तक दोनों ओर से चार चार चक्कर लगाएंगे वहीं दिल्ली से वाराणसी वाया लखनऊ 5 फेरे लगाएगी इनमें बुकिंग तत्काल प्रभाव से खोल दी गई है 04249 होली स्पेशल बनारस से सुबह 6:25 बजे चलकर जौनपुर शाहगंज अकबरपुर अयोध्या धाम बाराबंकी होते हुए लखनऊ दोपहर 12:25 मिनट पर पहुंचेगी वापसी या शाम 4:30 लखनऊ से चलकर बनारस रात 10:35 पर पहुंचेगी

AD4A