old woman barefoot: इतनी चिल्लाती धूप में नंगे पैर और टूटी कुर्सी के सहारे कहां जा रही वृद्ध महिला जाने इन की पूरी कहानी

सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें चिलचिलाती धूप में नंगे पैर कुर्सी के सहारे चलते हुए दिखाया गया है. दावा किया गया कि वह अपनी पेंशन लेने के लिए बैंक जा रही थीं. इसको लेकर बैंक मैनेजर ने कहा कि उंगलियों (फिंगर प्रिंट) में दिक्कत की वजह से महिला को पैसे निकालने में परेशानी हो रही है. बैंक जल्द उनकी समस्या का समाधान करेगा. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे और बैंक को खरी-खोटी सुनाने लगे. भीषण गर्मी में बुजुर्ग महिला को बैंक तक बुलाना लोगों को रास नहीं आया. खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी इससे खफा नजर आईं. उन्होंने SBI को टैग करते हुए एक ट्वीट किया है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 70 साल की इन महिला का नाम सूर्या हरिजन है. वह ओडिशा के झारीगांव स्थित SBI ब्रांच से अपनी पेंशन निकलवाने जा रही थीं. कड़ी धूप के बीच एक टूटी कुर्सी के सहारे वो धीरे-धीरे चलते हुए बैंक तक पहुंची थीं. उनका वीडियो वायरल होने के बाद बैंक मैनेजर का बयान सामने आया है. SBI झारीगांव ब्रांच के मैनेजर ने कहा- उनकी (महिला) उंगलियां टूट गई हैं, इसलिए उनको पैसे निकालने में परेशानी हो रही है. हम जल्द ही समस्या का समाधान करेंगे

वही यूजर देख भड़क उठे

चिलचिलाती धूप और नंगे पैर… पेंशन के लिए टूटी कुर्सी के सहारे बैंक पहुंची बुजुर्ग महिला वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क उठे और बैंक को खरी-खोटी सुनाने लगे. भीषण गर्मी में बुजुर्ग महिला को बैंक तक बुलाना लोगों को रास नहीं आया. खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी इससे खफा नजर आईं. उन्होंने SBI को टैग करते हुए एक ट्वीट किया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

B News App Install करें