WhatsApp Channel Link

नया गोरखपुर: गोरखपुर में अब बनेगा लुलु मॉल और एक सीमेंट फैक्ट्री खुशी से झूमे लोग

gorkhapur News गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ जब से प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तब से गोरखपुर में लगातार विकास कार्य तेजी से हो रही है कभी गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ रहते थे यहां के सांसद थे और मंदिर में पूजा पाठ करते थे लेकिन आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और प्रदेश के साथ-साथ गोरखपुर का खूब विकास हो रहा है गोरखपुर में क्रिकेट स्टेडियम फर्टिलाइजर कंपनी अब लुलु मॉल और सीमेंट फैक्ट्री भी लगाने की चर्चा हो रही है ।

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में स्थित गोरखपुर जनपद इस समय चर्चा में खूब है क्योंकि हाल ही में गोरखपुर के रामगढ़ ताल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा क्रूज का उद्घाटन किया गया जिसकी बाद गोरखपुर में पर्यटक की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है रामगढ़ ताल में अब मुंबई और दिल्ली जैसी सुविधा लोगों को मिलने लगी है यही वजह है कि लोग खूब गोरखपुर घूमने जा रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गोरखपुर को एक और बड़ी सौगात देने की तैयारी में है।

गोरखपुर के धरती पर अब बिजनेसमैन की भी नजर है बड़े-बड़े कंपनियों के मालिक चाह रहे है कि उनकी भी कंपनी गोरखपुर में हो उनका मॉल गोरखपुर में हो यही वजह है कि औद्योगिक विकास को लेकर बने निवेश के माहौल को देखते हुए गोरखपुर में लुलु ग्रुप मॉल बनाने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है वही श्री सीमेंट फैक्ट्री लगाने की योजनाओं को अंतिम रूप देने की तैयारी में है ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गिड़ा दिवस पर देशभर से जुटे दिग्गज उद्यमी से निवेश को लेकर चर्चा किया तो वहां गिड़ा के जिम्मेदार देश के नमी उद्यमियों को निवेश को लेकर बुलावा दे रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ ने लुलु मॉल के प्रतिनिधि भी गिडा दिवस में थे उनका प्रबंधन गोरखपुर एंट्री पॉइंट कालेसर में गिडा द्वारा विकसित किया जा रहे हैं कमर्शियल एरिया में बड़ा मॉल बनाने का इच्छा है साथ ही सीपी मिल्क द्वारा ज्ञान दूध की यूनिट शुरू की जा रही है, साथ में इनका प्रबंधक पशु आहार की यूनिट खोलने के लिए जमीन की मांग की है वही गिडा से कर रहे देश में प्रतिष्ठित नमकीन का एक ब्रांड भी गिडा यूनिट में लगाने की इच्छुक है शेयर मार्केट में लिस्टिंग मुंबई की राजौरी बायोटेक एमडी सुनील चारी सिलिकॉन्स मेटल और क्रोकरी की यूनिट को लेकर गोरखपुर का दौरा कर रहे हैं गिडा प्रबंधन ने उन्हें उनकी पसंद की जमीन मुहैया कराने की पेश की राजौरी बायोटेक के प्रतिनिधि जल्द गिडा में जमीन देखने आने वाले हैं।

साथ में श्री सीमेंट भी गोरखपुर में निवेश को लेकर तैयार है इसी तरह से इस स्पेस इस्पात ने भी गिडा से बातचीत कर यूनिट लगाने की इच्छा जाहिर की है इन दिनों गोरखपुर में दिग्गज कंपनियों के मालिक आरहे हैं और अपना उद्योग गोरखपुर में लगाने के लिए जमीन उपलब्धता को लेकर गोरखपुर कका दौर भी कर रहे हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि गोरखपुर में लुलु मॉल और बड़ी कंपनियां को लेकर क्या चर्चा होती है

AD4A