Modi Varanasi news: प्रधानमंत्री आज पहुंचेंगे बनारस 12000 करोड रुपए से ज्यादा काशी को मिलेगा सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में दो दिवसीय कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सर्वप्रथम गोरखपुर पहुंचेंगे गोरखपुर में गीता प्रेस 1 वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम में शामिल होंगे कार्यक्रम के उपरांत गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे जहां प्लेटफार्म नंबर 1 से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पूर्वांचल को समर्पित करेंगे जिसके बाद प्रधानमंत्री बनारस के लिए प्रस्थान करेंगे वही बनारस देर शाम लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे ,

सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री हरहुआ चौराहे के पास वाजिदपुर गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री जनसभा समाप्त होने के बाद जन कल्याणकारी योजनाओं के 20 लाभार्थियों मिलेंगे संवाद करेंगे वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ बैठक करेंगे 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे,

प्रधानमंत्री के द्वारा 10720.58 करोड़ रुपए की 19 परियोजनाओं लोकार्पण करेंगे और 1389.66 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुई 10 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिसके बाद प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 3 लाभार्थियों को चेक सौंपेंगे साथ में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे,

Bhartiya Janata party कि केंद्र सरकार में 9 वर्ष पूरा होने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र से 2024 लोकसभा चुनाव का आगाज करेंगे कहा जाता है कि केंद्र सरकार के सत्ता तक पहुंचने के लिए रास्ता यूपी से ही होकर जाता है क्योंकि यूपी में 80 लोकसभा सीट हैं काशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है और काशी से ही 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी की शुरुआत प्रधानमंत्री करेंगे ,

प्रधानमंत्री के सुरक्षा में लगेंगे 3500 से ज्यादा पुलिस व पीएसी और सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स के जवान 20 से ज्यादा आईपीएस अधिकारी संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा भी चौक चौबंद कर दिया गया है बनारस में सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है वही कार्यक्रम स्थल पर भी सेंट्रल पैरामिलेट्री पीएसी और पुलिस कि रहेगी गहरा, प्रधानमंत्री के विश्राम स्थल पर आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था के साथ एसपीजी अन्य सुरक्षा एजेंसी भी रहेंगे मौजूद,

प्रधानमंत्री बनारस की धरती से कई रेलवे कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे भटनी बनारस विद्युत दोहरीकरण जौनपुर औडिहार डबल रेल लाइन का शिलान्यास भी करेंगे, सुबह 8:00 बजे प्रधानमंत्री गेस्ट हाउस से सीधा लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां चुनिंदा लोगों से मुलाकात करेंगे 9:00 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×