MIG 21 Crash: सेना का मिग-21 गिरा एक घर के छत पर मची अफरा-तफरी कई लोगों आए चपेट मे

राजस्थान के हनुमानगढ़ में सेना का एक लड़ाकू विमान मिग-21 बना हादसे का शिकार गनीमत रही कि दुर्घटना में विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित है लेकिन इस क्रैश में दो ग्रामीणों की मौत हो गई है वही प्लेन क्रैश की चपेट में आ गए एसपी सुधीर ने बताया की मिग 21 एक घर पर गिर गया फाइटर जेट क्रैश में दो लोगों की मौत हो गई और घायल हुऐ व्यक्ति की इलाज किया जा रहा है बता दें कि ब मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई लोग राहत बचाव कार्य में जुट गए

आपको बता दें कि सेना का मिग-21 फाइटर जेट दुर्घटना का शिकार कैसे हुआ इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है वही टीम मौके पर पहुंच गई हैं और जांच में जुट गई है हालांकि दुर्घटना में विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं अब घटनास्थल से लोग को दूर रहने के लिए कहां जा रहा है

हनुमानगढ़ सेना का फाइटर जेट मिग 21 बेकाबू होकर एक मकान के छत पर जा गिरा इस हादसे में मिग-21 के परखच्चे उड़ गए मौके पर विमान के टुकड़े पड़े हुए देखे जा सकते हैं उनमें आग लग गई लोग ने मौके पर पहुंचकर पायलट और अन्य ग्रामीणों को रेस्क्यू कर बचा लिया है

AD4A