LOVE Story: पाकिस्तान की महिला को उत्तर प्रदेश के युवक से हुआ प्यार चार बच्चों के साथ पहुंची नोएडा

कहां जाता है जब प्यार हो जाता है तो सरहद नहीं देखता है ना जात देखता है ना उम्र देखता है एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है पब्जी गेम के जरिए नोएडा के एक युवक पाकिस्तान की 4 बच्ची की मां से प्यार हो गया और महिला अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान से भारत चली आई,

सुरक्षा एजेंसी को जैसे ही पता चला कि एक महिला पाकिस्तान से भारत के नोएडा में आकर रह रही है उनके कान खड़े हो गए आनन-फानन में टीम गठित कर महिला के बारे में पूरी जानकारी एकत्रित किया गया महिला कहां रहती है किसके पास रहती है कैसे आई तमाम पहलुओं पर सुरक्षा एजेंसियों ने जांच की तो पता चला कि महिला नेपाल के रास्ते भारत में 4 बच्चों को लेकर पहुंची और भाड़े के मकान में युवक और महिला रह रहे है पुलिस व सुरक्षा एजेंसी जब तक इन युवक और महिला तक पहुंचते उससे पहले ही है मकान छोड़कर फरार हो गए ।

पुलिस के मुताबिक रबूपुरा कस्बे कि रहने वाले एक युवक किराना की दुकान पर काम करता था युवक बहुत ज्यादा पब्जी गेम खेलता गेम खेलते खेलते पाकिस्तानी महिला से चाटिंग करने लगा सचिन और पाकिस्तानी महिला में प्यार हो गया सचिन से मिलने के लिए पाकिस्तानी महिला नेपाल के रास्ते भारत पहुची सचिन पाकिस्तानी महिला के लिए एक भाड़े पर रूम लिया और माकन मालिक से बताए कि हमने कोर्ट मैरिज किया है और महिला के चार बच्चे हैं जिसको रखने के लिए आपका रूम चाहिए सचिन को आसानी से रूम मिल गया और पाकिस्तानी महिला के साथ सचिन रहने लगा जैसे सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की जानकारी हुई कि पब्जी गेम के जरिए पाकिस्तानी महिला नोएडा में आकर रह रही हैं सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी जानकारी जुटाने में लग गए सुरक्षा एजेंसी के टीम को जानकारी हुई उसे पहले युवक महिला और चार बच्चो को लेकर वहां से युवक फरार हो गए

सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने किसी तरह से महिला को ट्रेस कर युवक और महिला को पकड़ लिया दोनों से सुरक्षा एजेंसी और पुलिस पूछताछ कर रही है,

मकान मालिक बृजेश ने बताया कि मई महिने में सचिन उसके पास आया था उसने कहा था कि किराए पर कमरा लेना चाहता हूं कहा की कोर्ट मैरिज किया हु महिला के चार बच्चे हैं आसपास के होने के कारण उस को किराए पर कमरा दे दिया था मुझे नहीं पता था कि जो उसके साथ महिला है वह पाकिस्तानी है,

वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पाकिस्तानी महिला घूम रही है इस पर पुलिस टीम गठित की गई इसके बाद लोकल इंटेलिजेंट इलेक्ट्रॉनिक सर्विसलांस और पुलिस की मदद से थाना रबूपुरा ट्रेस कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है महिला के साथ युवक भी है दोनों से पूछ ताछ किजा रही है

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×