Loksabha Elections 2024:बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश लोकसभा के 16 उम्मीदवारों की घोषणा पहली सूची जारी ये रहे उनके नाम

आपको बता दें कि इन दिनों चुनाव का माहौल बन चुका है और चुनाव का बिगुल बज चुका है वही आपको बता दे कि बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लोकसभा की उम्मीदवारों की चुनाव के लिए उनके नाम की घोषणा कर दिया गया है

तो आईए जानते हैं उम्मीदवार के नाम और लोकसभा क्षेत्र के नाम

आपको बता दे (1)सहारनपुर से श्री माजिद अली को मिला हैटिकट(2) कैराना से श्री पाल सिंह (3)मुजफ्फरनगर से श्री दारा सिंह प्रजापति (4)बिजनौर से श्री विजेंद्र सिंह (5)नगीना SCसे श्री सुरेंद्र पाल सिंह (5)मुरादाबाद से श्री मोहम्मद इरफान अल सैफी(7)रामपुर से श्री जीशान खा (8) संभल से श्री सौलत अली

(9)अमरोहा से श्री मुजाहिद हुसैन (10)मेरठ से श्री देववृत्त्त त्यागी (11)बागपत से श्री प्रवीण बंसल (12) गौतम बुध नगर से श्री राजेंद्र सिंह सोलंकी (13)वही बुलंदशहर से श्री गिरीश चंद्र जाटव (14)आंवला से श्री आबिद अली(15) पीलीभीत से श्री अनीश अहमद खा उर्फ फूलबाबू (16)शाहजहांपुर SC से डॉक्टर दोदाराम वर्मा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments