कुशीनगर को बड़ी सौगात 10 मार्च को मिलने वाली है क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 10 मार्च को कुशीनगर में संभावित कार्यक्रम है जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 750 करोड रुपए की लागत से बनने वाली कृषि विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर सकते हैं जिसको लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा है।

एक तरफ कुशीनगर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्ध है अब कुशीनगर को कृषि विश्वविद्यालय देकर मुख्यमंत्री ने कुशीनगर को और बेहतर कर दिया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 10 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम होना है जिस दौरान कुशीनगर में बनने वाले कृषि विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे जिसकी तैयारी कुशीनगर जिला प्रशासन कर रही है, बुधवार दोपहर कृषि विश्वविद्यालय के प्रस्तावित स्थल पर सांसद विजय कुमार दुबे पहुंचकर निरीक्षण किए।
सांसद विजय कुमार दुबे के द्वारा मौजूद PWD प्रांतीय खण्ड के एक्शइएन मृत्युंजय कुमार और सुरेंद्र सिंह से इस संबंध में बातचीत की, इस दौरान उन्होंने बताया कि 10 मार्च को मुख्यमंत्री का आगमन है इस दौरान कृषि विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम की संभावना जताई जा रही है जिसकी तैयारी जरूरी है।
जिलाधिकारी कुशीनगर उमेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल और एडीएम वैभव मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंच पंडाल समेत अन्य जरूरी सामान की सुविधा मुकम्मल करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम देवरिया जनपद में भी 10 मार्च को हो सकती है जिसको लेकर देवरिया जिला में चीनी मिल ग्राउंड पर मंच बनाया जा रहा है बैठने की कुर्सी की व्यवस्था सहित अन्य कार्य किया जा रहे हैं देवरिया प्रशासन तैयारी में जुटी हुई है, देवरिया जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 600 करोड रुपए का सौगात देंगे।
कुशीनगर और देवरिया कार्यक्रम को लेकर दोनों जनपद के अधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं वही कुशीनगर में कृषि विश्वविद्यालय बन जाने के बाद कुशीनगर महाराजगंज गोरखपुर, देवरिया, अन्य जनपद के कृषि संबंधित पढ़ाई करने के लिए छात्रों को दिक्कत नहीं होगी।