
किन्नर लोगों को आम तौर पर लोग देखते हैं तो यही मन में विचार आता है और सोचते हैं कि किन्नर पैसे वाले होते हैं और वह शौक से रहते हैं उनके पास पैसा होता है और परिवार की जिम्मेदारी कुछ होती नहीं है तो ऐसा नहीं है वह भी लोग इस जिंदगी से बेहद नाखुश होते हैं ऐसे कई किन्नरों से बातचीत मैं पता चला कि कोई किन्नर अपनी जिंदगी से खुश नहीं होती हैं कोई नहीं चाहता कि ऐसी जिंदगी भगवान किसी को दे जिसे आम आदमी किन्नरों को देखते है
तो उनके मन मे एक अलग प्रकार की भावना बनी रहती है और लोग दूरियां बनाते हैं और कुछ भी कोई कह देता है लेकिन कुछ लोगों से बातचीत करने पर वह बताती हैं कि हमें भी बहुत दुख होता है भगवान कभी किसी को ऐसा ना बनाएं हम भी चाहते हैं कि हम भी अपने मां-बाप के पास रहे और हमारा भी परिवार हो हमारा भी लड़के बच्चे हो हम भी अच्छी जिंदगी जिए बताया जाता है कि किन्नर किसी दूसरी किन्नर की मौत से वह मातम नहीं मानते हैं बल्कि वह खुशी मनाते हैं कि इस जिंदगी से उसे मुक्ति मिल गई
किन्नर ने बताया कपड़े क्यों उठाते हैं
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि कपड़े क्यों उठाते हैं उन्होंने बताया कि जब हम किसी से पैसे मांगते हैं तो अगर वह देने में कुछ अलग प्रकार की नौटंकी बाजी करता है तब हम अपने कपड़े को उठाते हैं कि इसको भी देख वह शर्म से पैसे दे दे उनका कहना है कि जब हम पैसे मांगते हैं और वह बंदा समझता नहीं है तब हम ऐसे अश्लील हरकतें करते हैं और हम ऐसा हरकत करना नहीं चाहते हैं लेकिन क्या करें जब अगला बंदा नहीं समझता है उनका कहना है कि जब हम मांगते हैं कोई बंदा नहीं देता है तो इतना गुस्सा आता है कि हम क्या करें तब हम ऐसी अश्लील हरकतें करते हैं तब हमें ऐसा करना पड़ता है और उन्होंने बताया कि ऐसा कोई भी किन्नर नहीं होगा जिन्होंने कोई कपड़े उतारे ना हो
क्या किन्नरों का एक अपना अलग समाज होता है
जैसा कि हम सोचते हैं वैसा नहीं होता है किन्नरों की जिंदगी आसान नहीं होती है लोगों की एक अपना समाज होता है वह अपने समाज में ही जो लोग रहते हैं हर समाज की तरह के आरोपी अपने रीति रिवाज होती हैं जन्म से लेकर मरने तक यह लोग कई अलग-अलग नियमों का पालन करते हैं जो कि हम लोगों की समाज से बिल्कुल अलग होता है भले ही हम भिखारी को पैसे ना दे लेकिन किन्नर को जरूर दान में देते हैं क्योंकि ऐसा भी माना जाता है अगर किन्नरों को दान में पैसे देने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है आपको बता दें कि हमेशा हंसती खेलती रहने वाली वाले किन्नरों की जिंदगी इतनी आसान नहीं होती जितना हम समझते हैं


