kanpur dehat news: कानपुर देहात में दूल्हे को एक लाख और बुलट ना मिलने से बरात हुई वापस 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश में एक ऐसा भी शादी जो बुलट और एक लाख रूपए के लिए 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज हो गया

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात का है जहां शादी की तैयारी 3 महीना पहले से घरवाले कर रहे थे वही दूल्हा पक्ष के लोग बारात दुल्हन के घर लेकर पहुंचे लेकिन अचानक दूल्हा का दहेज की मांग एक्स्ट्रा हो गया जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गई वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शादी करने आया दूल्हा ने दहेज में एक बुलट और एक लाख एक्स्ट्रा मांगने लगा जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए वही दुल्हन पक्ष के लोग ने कहा हम इतना नहीं दे पाएंगे जब दूल्हे की मांग पूरी नहीं हुई तो बरात वापस लौट गई इसके बाद दुल्हन के पिता ने दूल्हे सहित 50 बारातियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है

जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव निवासी मोतीलाल तहरीर देकर शिकायत किया है कि लिखा है कि बेटी की शादी अहिरान गढ़वा निवासी मुन्ना सिंह उर्फ मोनू पाल के लड़के बादल के साथ तय हुई थी बारात तारीख 18 जून को टीका ही स्थित एक गेस्ट हाउस में आई थी जिसका स्वागत सत्कार किया गया था जब अगली रस्म शादी की आई तो दूल्हा मंडप पर पहुंचते वहां अतिरिक्त दहेज की मांग कर दी इसमें एक बुलट और एक लाख रुपए की मांग करने लगा जिसको लेकर बात भी बात बढ़ गई और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को शांत कराया लड़की के पिता की तहरीर पर 50 बारातियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है सीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×