इजरायल को चाहिए 10 से 20 हजार भारतीय श्रमिक तो पूरे देश में क्यों कराया जा रहा है आवेदन

भारत से इजरायल काम करने जाने के लिए लाखों युवा अपने पासपोर्ट मेडिकल टेस्ट करा कर दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं कि वह इजरायल जाकर मोटे पैसा कमाएंगे जिसको लेकर उत्तर प्रदेश बिहार पंजाब हरियाणा सहित कई राज्यों में आवेदन प्रक्रिया चल रही है लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार इजरायल को 10,000 या 20 हजार श्रमिकों की जरूरत है तो पूरे देश भर में क्यों युवाओं से करवाया जा रहा है आवेदन।

भारत से विदेश मजदूरी करने के लिए हर वर्ष लाखों मजदूर जाते हैं अलग-अलग देश में जाकर मजदूरी करते हैं और विदेशी मुद्रा को भारत में भेजते हैं जिससे भारत की विदेशी मुद्रा भी बढ़ती है यही वजह है कि भारत भी चाहता है कि भारत की नागरिक अन्य देशों में जाकर मजदूरी करें और वहां से पैसा भारत भेजें जिसको लेकर कई देशों के साथ भारत की समझौता भी हुई है लेकिन इस समय चर्चा में बना हुआ है इजरायल में मजदूरी करने के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश, सहित कई राज्यों में युवा लगातार आवेदन कर रहे हैं लेकिन जब इसरायल को हजारों में श्रमिक चाहिए तो लाखों में युवा आवेदन क्यों कर रहे हैं आईए जानते हैं।

इजरायल में सबसे ज्यादा विदेशी श्रमिक मजदूर फिलिस्तीनी काम करते थे लेकिन 7 अक्टूबर को हमास और इजरायल युद्ध के बाद फिलिस्तीनी श्रमिक इजरायल में काम करना बंद कर दिए हैं जिस वजह से इजरायल में मजदूरों की कमी हो गई है इसी वजह से भारत से इजरायल श्रमिकों को बुला रहा है खास बात यह है कि इजरायल भारतीय श्रमिकों को मोटी रकम मजदूरी के बदले दे रहा है, यही वजह है कि भारत में ज्यादातर युवा इजरायल जाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, इजरायल में पहले से कार्य कर रहे फिलिस्तीनियों को इजरायल में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिस वजह से इजरायल के कंट्रक्शन क्षेत्र में मजदूरों की कमी हो गई है।

आज तक ने इजरायल अधिकारी के हवाले से बताया है कि, आने वाले महीना में 10,000 से 20,000 भारतीय प्रवासी श्रमिकों को इजरायल आने की अनुमति कर रहा है इजरायल के सेंटर फॉल इंटरनेशनल माइग्रेशन एंड इंटीग्रेशन के अनुसार साल 2021 में भारत और इजरायल के बीच में द्विपक्षी समझौता हुआ था जिसमें लगभग इतनी संख्या में श्रमिकों को इजरायल में आने की सहमति बनी थी,

इसके बाद भारत सरकार अपने स्तर से श्रमिकों को नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि इजरायल में काम करने की इच्छुक श्रमिक विभिन्न माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इजरायल जाने वाले श्रमिकों को मोटी रकम दी जाएगी एक श्रमिक को प्रति महीना ₹100000 से ज्यादा की सैलरी दी जाएगी,

जब भारतीय श्रमिक इजरायल में काम करेंगे तो भारत और इजरायल का संबंध और भी बेहतर होगा भारतीय श्रमिकों की रुझान इजरायल के तरफ हुआ है क्योंकि इजरायल और भारत का संबंधबेहतर है मोदी और इजरायल के राष्ट्रपति विन्यामिन नेतन्याहू के संबंध भी अच्छे हैं,

पूर्व इजरायली विदेश मंत्री अली कोहिन ने संसद में कहा था कि गाजा युद्ध से पहले भी दोनों देशों में एक समझौता पर हस्ताक्षर किए गए थे जिसके तहत 42000 भारतीय श्रमिकों को कंस्ट्रक्शन श्रमिक और नर्सिंग श्रमिक शामिल है उन्हें इजरायल बुलाए गा,

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत से श्रमिक इजरायल 5000 की संख्या में पहले ही जा चुके हैं जो इजरायल में काम कर रहे हैं वही इजरायल भारतीय श्रमिकों को 1400 डॉलर मासिक वेतन दे रहा है, जिसका भारतीय करेंसी में एक लाख 16 हजार रुपए कि आसपास हो रहा है,

AD4A