WhatsApp Channel Link

IPL 2023 Rinku Singh: आखिर कौन है रिंकू सिंह हरा हुआ मैच को जीता दि इनकी कहानी सुनेंगे तो आंख से आशू आने लगेगी

यह बात सबके मन में चल रहा होगा कि आखिर रिंकू सिंह कौन है जोकि एक नया इतिहास रच दिया है हारा हुआ मैच को रिंकू सिंह ने जीता दिया स्टेडियम के सारे लोग और उस मैच को देखने वाले जितने लोग थे यह मान चुके थे कि यह तो मैच केकेआर हार चुकी है इतने रन बना पाना इसके लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है लेकिन उसी वक्त रिंकू सिंह की बैटिंग आती है और 5 बॉल में 5 छक्के लगाकर उस मैच को जीता देते हैं केकेआर के नए रॉकस्टार के रूप में इनका जन्म हुआ है केकेआर को एक नया रॉकस्टार मिल चुका है तो आइए जानते हैं इनके बारे में यह कहां के रहने वाले हैं उनकी फैमिली बैग्राउंड क्या है

आखिर रिंकू सिंह कौन है

तो आपको बता दें कि रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था उन्होंने अपने घर में काफी गरीबी देखी उनके पिता सिलेंडर घरों तक पहुंचाने का काम करते थे और भाई ऑटो रिक्शा चलाते थे रिंकू के पांच भाई बहन है उनका जो बचपन है दो कमरों के मकान में गुजरी है रिंकू सिंह ने कुछ महीनों तक सफाई कर्मी की भी नौकरी की और घरों में झाड़ू पोछा तक भी उन्होंने लगाया लेकिन उनके मन में कुछ बातें चली कि यह नौकरी मेरे लिए नहीं बनी है मेरे लिए तो क्रिकेट बना है तो उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी और फिर क्रिकेट की दुनिया में चले गए अगर रिंकू का आप घर अपनी आंखों से देख लेंगे तो रो ही पड़ेंगे छोटे से घर से आज रिंकू सिंह देश का एक बड़ा सुपरस्टार बन चुके हैं रिंकू नवमी क्लास तक पढ़े हुए हैं और परिवार आज भी उनसे खुश है

आखिर आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी इतने गरीब होते हैं क्या

तो आपके मन में यह बातें चल रही होंगी कि आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी इतनी गरीब होते हैं तो यह बात सच है जी हां आपको बता दें कि जैसे आपके मन में चल रहा है ऐसा नहीं होता है कि जो आईपीएल में खेल रहा है वह खिलाड़ी बहुत पैसे वाला होगा उसे तो किसी चीज की परेशानी ही नहीं होगी तो इस तरह की कोई बात नहीं है खिलाड़ी का प्रदर्शन देखा जाता है कि खिलाड़ी के अंदर कितनी एबिलिटी है तब उन्हें सेलेक्ट किया जाता है और उस टाइम यह नहीं देखा जाता है कि खिलाड़ी कितने पैसे वाला है या कितना गरीब है इन सब चीजों से कोई मतलब नहीं होता है पूरी की पूरी खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि जिसके लिए हम खिलाड़ी को चुन रहे हैं उस काम को बखूबी खिलाड़ी निभा पाएगा या नहीं जिसको देखकर उन्हें सेलेक्ट किया जाता है तो इसको देखते हुए रिंकू सिंह को आईपीएल के लिए सिलेक्ट किया गया था और उन्होंने आईपीएल में वह करना कर दिखाया जो ना के बराबर था कोई भी यह नहीं कह सकता था कि यह मैच केकेआर जीत पाएगी लेकिन रिंकू सिंह ने एक ऐसी पारी खेली की हारी हुई मैच को जीता दि और रातों-रात सुपरस्टार बन चुके बड़े-बड़े फिल्म स्टार की हीरोइनों ने भी रिंकू सिंह जी तस्वीर को अपने स्टोरी पर लगाई रिंकू सिंह की इस पारी को लोग खूब जम के देख रहे हैं

और रिंकू सिंह के बारे में जानते हैं उन्होंने क्रिकेट का सफर कैसे तय किया

रिंकू सिंह की शुरुआत 2017 से हुई 2017 में उन्होंने एक टूर्नामेंट खेले जिसमें उन्होंने एक बाइक जीती वह भी बाइक रिंकू सिंह ने अपने पिताजी को गिफ्ट कर दिया क्योंकि उनके पिताजी गैस की डिलीवरी करते थे उनकी सुविधा के लिए उन्होंने उस बाइक को उन्हें दे दिया है कि पिताजी अब आप इस बाइक से अपना कार्य कीजिए 2017 में पंजाब ने इन्हें 10 लाख में खरीदा लेकिन उस सीजन में उन्होने ने एक भी मैच नहीं खेला सिर्फ बेंच पर बैठे रहे एक भी मैच उन्होंने नहीं खेले उसके बाद उन्होंने यूपी के लिए U-16, U-19 और U -23 तीनों फॉर्मेट में टीम का हिस्सा रहे लेकिन इससे मिले हुए पैसे से भी वह अपने घर का लिया हुआ कर्जा को अभी उतारते थे 2018 और 2021 तक के बीच में यहां उनकी किस्मत में थोड़ी सी बदलाव आती है और इन्हें केकेआर 80 लाख की सैलरी पर सालाना खरीदा 2021 में इन्हें एक परेशानी हुई उनकी घुटनों में सर्जरी हुई और पूरा सीजन क्रिकेट से दूर रहे और आई पी एल 2022 के ऑप्शन में 55 लाख की सैलरी पर दोबारा केकेआर ने खरीदा पैसा तो उन्होंने बहुत कमाया लेकिन 2019 में बीबीसीआई 3 महीने के लिए बैन लगाया आबू धाबी T20 लीग खेलने चले गए थे बीबीसीआई को बिना बताए हुए एक बार ऐसा समय आया था कि उनका पूरा कैरियर खराब हो सकता था बीसीआई इनके कैरियर में पूरी बैन लगाने की बात कर रही थी और खुश किस्मत से बीबीसीआई ने वार्निंग दी और इन्हें 3 महीने के लिए बैन लगाया था और 2018 से इन्होंने आईपीएल में डेब्यू की लेकिन 5 साल में उन्होंने मात्र 10 मैच खेले थे IPL -15 मे LSG के खिलाफ 15 गेंद पर 40 रन बनाए और दो रन से रिंकू सिंह कि टीम हार गई वही बात रिंकू सिंह को कचोट रहा थी कि कास दो रन और बना लेता तो उस मैच को जीत लिया होता और उसी लेकिन उसी बात को लेकर रिंकू सिंह ने वह करके दिखाया जो कि आईपीएल इतिहास में अभी तक किसी ने नहीं किया है 6 गेंद में 29 रन बना डाले और रातों-रात सुपरस्टार बन गए

AD4A