देवरिया में दो लड़कियों ने रचाई आपस में शादी शादी का असली वजह लड़कियों ने खुद बताइए

देवरिया जनपद में दो लड़कियों ने आपस में कर ली शादी बना चर्चा का विषय आपको बता दे देवरिया जनपद के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के चनुकी में भाड़े के मकान ने रहती है दोनों लड़कियां।

इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी चीज वायरल हो जाते हैं जिस के बारे में लोग कल्पना भी नहीं किए होते हैं, वैसे ही मामला देवरिया जनपद में देखने को मिला है जहां दो लड़कियों ने समलैंगिकता शादी कर चर्चा का विषय बन गई है वहीं लड़कियों का कहना है कि हम लोगों में बहुत प्यार है हम एक दूसरे से जुदा नहीं होना चाहते हैं ।

वरिया में दो लड़कियों ने रचाई आपस में शादी

जहां वर्षों से परंपरा चली आ रही है कि लड़का और लड़की की शादी होती है मेल और फीमेल में शादी होती है लेकिन अब दो लड़कियां आपस में शादी कर चर्चा का विषय बन गई है वही लड़कियों का कहना है कि हम लोग एक दूसरे से बेपनाह प्यार करते हैं यही वजह है कि हम लोग अपने घरों से दूर उत्तर प्रदेश में रहकर काम करती हैं घर वालों हम दोनों की शादी का विरोध करते हैं।

दोनों लड़कियां देवरिया जनपद कि नहीं रहने वाली है यह लड़कियां बंगाल की रहने वाली है जो आर्केस्ट्रा में डांस करती हैं दोनों का कहना है कि हम लोगों का संबंध 9 साल से था लेकिन 2 साल में हम दोनों को गहरा प्यार हो गया और हम दोनों एक दूसरे से दूर नहीं रह पाएंगी दोनों लड़कियों ने कहा कि हम लोग जिनके पास रहती हैं मुन्ना पाल उनके द्वारा हम लोगों को काफी सहयोग दिया गया और मझौली राज के भागड़ा भवानी मंदिर में हम दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से विवाह कर ली।

आर्केस्ट्रा संचालक मुन्ना पाल के द्वारा बताया गया कि यह दोनों लड़कियां हमारे पास रहकर डांस करती हैं दोनों में बहुत गहरा प्यार है हमने दोनों लड़कियों से काफी समझाने की कोशिश किया लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं हुई और शादी करने की जीद करती रही इसके बाद हमने उच्च अधिकारियों से इस शादी को मान्यता देने की बात कही लेकिन मान्यता नहीं मिल पाई उसके बाद दोनों के सहमति से एक सहमति पत्र बनाया गया, इसके बाद दोनों ने मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली,

वही बी न्यूज से बातचीत करते हुए लड़कियों ने बताइए कि हम लोग बंगाल के रहने वाले हैं और दोनों का परिवार यह नहीं चाहता है कि हम दोनों शादी करें लेकिन हम लोग अपने घर वालों के मर्जी के खिलाफ शादी किए हैं वही पूछा गया कि आगे आप लोग संतान चाहती है या नहीं लड़कियों का कहना है कि हम लोग किसी बच्चे को गोद लेंगे फिलहाल अभी हम लोग आने वाले जिंदगी में क्या होगा वह सोच रहे हैं ।

आर्केस्ट्रा संचालक मुन्ना पाल के द्वारा बताया गया कि अगर यह लड़कियां आर्केस्ट्रा में डांस करना चाहती है तो करेंगी, नहीं तो मैं इन्हें अपने खर्चे पर में रखूंगा वहीं लड़कियों का कहना है कि मुन्ना पाल हम लोगों के माता-पिता की तरह प्यार देते हैं और उनकी प्यार की वजह से आज हम दोनों पति-पत्नी बन गए हैं।

AD4A