PNB बैंक में आपका है खता तो हो जाएं सावधान इस अकाउंट को बंद कर रही है बैंक

अगर आपका भी पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट है तो आप हो जाइए सावधान नहीं तो आपका खाता हो जाएगा बंद पंजाब नेशनल बैंक ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि 3 साल से किसी तरह की कोई लेनदेन नहीं करने वाले अकाउंट जिसमें में जीरो बैलेंस हो वह बंद हो जाएगा बचाने के लिए करें यहां काम।

Punjab National Bank alert: पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को एक बेहद महत्वपूर्ण जानकारी दिया है बैंक के तरफ से बताया गया है कि उन ग्राहकों के अकाउंट को अलर्ट जारी किया गया है जिनके खाते में 3 साल से कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है और इन अकाउंट में राशि भी नहीं जमा है, इस तरह के खाते को एक महीने में बंद कर दिया जाएगा ऐसे में अगर PNB आपका भी अकाउंट है तो आप यह जरूर चेक कर लें कि अपने 3 सालों में लेनदेन किया है या नहीं।

AD

 

Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक भारत का सबसे पुराना बैंक है जिस वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में इस बैंक में ज्यादा लोगों की अकाउंट है या बैंक ने अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए बताया है कि जिस ग्राहक के खाते में बीते 3 सालों से किसी तरह का कोई लेनदेन नहीं हुआ है और इनका अकाउंट बैलेंस भी जीरो है तो एक महीने में इन खातों को सस्पेंड कर दिया जाएगा, pnb के द्वारा बताया गया है कि ऐसे खाते को गलत तरीके से इस्तेमाल को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है नोटिफिकेशन जारी कर पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि ऐसे सभी खाते की कैलकुलेशन 30 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी।

इन खातों को नहीं की जाएगी बंद डरने की कोई बात नहीं जिंक खातों से 3 साल के भीतर लेनदेन हुआ है इन खातों को बंद नहीं किया जाएगा डीमैट खाता अकाउंट से लिंक्ड है उन्हें बंद नहीं किया जाएगा 25 वर्ष से कम उम्र के ग्राहक वाले स्टूडेंट अकाउंट नाबालिक की खाता, ssy/ pmjjby/PMSBY/APY जैसे स्कीम वाले खाते को सस्पेंड नहीं की जाएगी।

AD4A