फलों का राजा आम को कहा जाता है लेकिन अनानास भी किसी से कम नहीं है अनानास देखकर ही लोगों के मुह से पानी आजाता है आज हम बताएंगे घर बैठे कैसे लाखों रुपए कमाए अनानास की खेती कर क्योंकि अनानास की खेती बिहार में जमकर होती है और किसान इससे अच्छा लाभ भी कमाते हैं खास बात यह है कि अनानास की खेती बहुत कम लोग करते हैं जिससे यह महंगा बहुत बिकता है तो नीचे आर्टिकल में आपको पूरी इसकी जानकारी खेती करने से लेकर बिक्री तक कितने दिन में फसल तैयार होता है कितनी कमाई होगी क्या नुकसान होंगे सारे चीज की जानकारी आपको हो जाएगी ।
बिहार के किशनगंज जिले में अनेकों ऐसे किसान है जो पाइनएप्पल अनानास की खेती करते हैं जिसकी कमाई कर लाखों रुपए महीने जेब में रखते हैं किशनगंज के रहने वाले ही एक किसान दूलाला जीत सिंह अनानास की खेती 5 सालों से कर रहे हैं।
अनानास के कितने प्रजाति होते हैं । How many species of pineapple are there?
अनानास की दो प्रजाति प्रमुख है जिसे किसान लगाते हैं और अच्छा मुनाफा कमाते हैं पहला है क्यू इसकी पहचान होता है इस अनानास की पत्ती चिकनी होती हैं और काफी स्वादिष्ट होता है दूसरा प्रजाति होती है क्वीन जिसकी पत्ती कांटेदार होती है इसके अलावा अन्य प्रजाति भी होता हैं जो इस प्रकार हैं जल धूप, लाखट, मरिसश, और, चारलोट रोचाईल्ड यह प्रजाति पाइनएप्पल का होता है जो किसान लगाते हैं ।
अनानास के लिए खेत की तैयारी कैसे करें । How to prepare the field for pineapple.
सर्वप्रथम उन खेतों का चुनाव करें जहां जल निकासी की उत्तम व्यवस्था हो खेत की जुताई कर मिट्टी को भुरभुरा बना लें और उसमें गोबर की खाद डालें जिससे आपकी अनानास की पैदावार बढ़ेगी और फल का स्वादिष्ट भी होगा अनानास एक औषधीय गुणों से भरा स्वादिष्ट फल है जिसकी रोपाई करने के लिए भी कुछ नियम है उस नियम के तहत ही अनानास का रोपाई किया जा सकता है।
अनानास की रोपाई कैसे करें । How to plant pineapple.
अनानास की रोपाई की भी एक अपनी विधि जिसके अनुसार रोपाई करने से अच्छा लाभ मिलता है तो आप को सर्वप्रथम कम से कम 45 सेमी की दूरी पर गड्ढा खोद कर पौधे लगाने हैं एकदम कतार में रहेंगे तो अच्छा दिखेगा दूसरे एक लाइन से दूसरे लाइन की दूरी कम से कम 60 सेमी तक होनी चाहिए पौधा लगाते समय आपको एक गड्ढे में 12 ग्राम यूरिया 4 ग्राम फास्फोरस 12 ग्राम पोटाश अवश्य डालें इसके बाद से यह सारी खाद्य हर 2 महीने पर आपको डालनी चाहिए अनानास की खेती करने के लिए आप शकर के अलावा स्लीप क्राउन टिशु कल्चर प्लांट का भी प्रयोग कर सकते हैं आपके दिमाग में एक सवाल उठता होगा कि शकर क्रॉउन होता क्या है तो आपको बता दूं कि पतियों के बीच निकालने वाला नन्हा पौधा को शकर कहा जाता है फल के ऊपर जो नन्हा पौधा निकलता है उसे क्राउन कहते हैं इस तरह से होती है पाइनएप्पल की रोपाई ।
अनानास की सिंचाई कैसे करें । how to irrigate pineapple
अनानास को ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है इसलिए आपको पानी की व्यवस्था मौसम के अनुसार करना होगा अगर ज्यादा धूप निकल रही है और बारिश कम हो रहा है तो आप इसकी सिंचाई हल्का पानी से 20 से 25 दिनों के अंतराल पर कर
सकते हैं इस की निराई गुड़ाई 1 साल में कम से कम 3 से 4 बार करनी चाहिए ।
अनानास के फल बढ़ाने के लिए क्या विधि है। What is the method to increase the fruits of pineapple
अनानास के फल को बढ़ाने के लिए आप कुछ रासायनिक खादों का प्रयोग कर सकते हैं प्लानोफिक्स 10 पीपीएम एक मिली 4.5 लीटर पानी में मिलाकर इसका प्रयोग करे नाप्थलीन एसिटिक एसिड 200 से 300 पीपीएम 2 से 3 ग्राम प्रति 10 लीटर पानी में मिलाकर फल लगने के 2 से 3 महीने बाद प्रयोग करें इसके प्रयोग करने से फल की लंबाई में 20 से 25% वृद्धि होती है ।
अनानास कितने दिन में फल दे देता है ।In how many days does pineapple bear fruit?
अनानास के फल देने में खास महत्व होता है जलवायु की कुछ मीडिया रिपोर्ट के माने तो अनानास 24 महीने का समय लगता है फल देने में अनानास को पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा खाद देखरेख और सिंचाई की जरूरत होती है।
अनानास में कौन से रोग लगते हैं । What diseases are found in pineapple
अनानास के फसल में ज्यादा रोग तो नहीं लगते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी रोग हैं जो नुकसान पहुंचाते हैं सबसे पहले आपको ध्यान रखना होगा कि आप के खेत में ज्यादा पानी ना लगे जिससे अनानास के पौधे के बीच में पानी एकत्रित हो जाता है और सड़ने की खतरा बनी रहती है इस तरह की समस्या होने पर आपको बोर्डो मिश्रण का छिड़काव खेत में करनी चाहिए ।
अनानास में एक और रोग लगता है जो पत्तियों पर काले रंग का धब्बा आने लगता है इस रोग के वजह से पौधे का विकास धीमी हो जाती है इस बीमारी को रोकने के लिए मैंकोजेब या नीम की तेल सही मात्रा में छिड़काव करनी चाहिए ।
अनानास की खेती से कमाई ।income from pineapple farming
अनानास की खेती की बात करें तो प्रति हेक्टेयर 16 से 17000 के आसपास पौधे लगते हैं जिसमें 3 से 5 टन अनानास का उत्पादन होता है एक फल कम से कम 500 ग्राम से 2 किलो तक का होता है जिसकी बाजार में कीमत ₹100 से ₹200 के बीच में मिल जाती है अनानास की मांग इंडस्ट्रीज एरिया में भी काफी होता है क्योंकि इससे कई दवाएं बनती हैं साथ में इसका जूस भी मार्केट में बिकता है इस तरह से आप अनानास की खेती कर लाखों रुपए कमा सकते हैं