spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

उत्तर प्रदेश के रिंकू राजपूत कैसे बने वीर महान wwe चैंपियन

उत्तर प्रदेश की धरती वीरों की धरती कहा जाता है उत्तर प्रदेश के धरती पर वीर महान जैसे पुत्र जन्म ले लिए हैं जो आज पूरे भारत के नाम रोशन कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में ऐसे एक महान व्यक्ति है जो आज भारत का नाम रोशन कर रहे हैं आज मैं बात करने वाला हूं वीर महान के बारे में जो डब्ल्यूडब्ल्यूई ,wwe, में एक छोटे से गांव से निकलकर आज पूरी दुनिया की नाम रोशन कर चुके हैं wwe रॉ में डेब्यू किया है उत्तर प्रदेश भदोही जिला के छोटे से कस्बा गोपीगंज के रहने वाले हैं इनके दो भाई देश सेवा में लगे हुए एक आर्मी में दूसरा बीएसएफ में है वीर महान एंड रिंकू राजपूत के पिता ट्रक ड्राइवरी करते थे ट्रक चलाकर अपने घर का खर्चा चलाते थे वीर 7 भाई बहन हैं वीर का जन्म 8 अगस्त 1988 में हुआ है वीर की पढ़ाई गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट

कॉलेज लखनऊ से पूरी हुई है वीर काफी मुश्किल हालातों से गुजर कर आज दुनिया के लिए एक ब्रांड बन गया है वीर हिंदू धर्म को मानने वाले हैं और अपने धर्म के प्रति काफी लगाव रखते हैं माथे पर चंदन का टीका लगाके रखते हैं वीर अपने पढ़ाई के दौरान मुंबई पहुंचे जहां मिलियन डॉलर प्रतियोगिता में भाग लिए और जीते जिसके बाद वह अमेरिका चले गए वीर के घरवाले नहीं चाहते थे कि वह अमेरिका जाए लेकिन वीर अमेरिका जाकर अपने घर बनवाए आज बीर wwe चैंपियन है वीर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि मैं शुद्ध शाकाहारी हूं दूसरे का मांस खाकर अपना मांस बढ़ाना कितनी बुरी बात है मैं मांस खाने से नफरत करता हूं लेकिन उन लोगों से नहीं नफरत करता हूं जो मांस खाते हैं उनकी मर्जी वह क्या खाते हैं उन पर डिपेंड करता है वीर चाहते हैं कि उनके जैसा हर एक गांव से युवा निकलकर भारत का नाम रोशन करें वीर की लंबाई 6 फूड 4 इंच है वीर की वजन की बात करें तो 125 किलो के हैं वीर

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×