Holika Dahan 2024: होलिका दहन है आज भूल कर भी ना करें यह गलती अग्नि में अर्पित करिए ये चीज होगी सभी मनोकामनाएं पूरी

होली का पर्व एक ऐसा पर्व है जो की पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है अब तो भारत में ही नहीं कुछ अन्य देशों में भी होली का खुमार लोगों में छा रहा है वही मथुरा की होली पूरे विश्व में प्रसिद्ध है मथुरा में होली को लेकर एक महीना पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती हैं मथुरा की होली भारत में ही नहीं अन्य देशों में भी प्रसिद्ध है अगर आप होली की तिथि को लेकर कन्फ्यूज स्थिति में है तो यह खबर आपके लिए है आईए जानते हैं होली कब है और होलिका दहन का क्या मुहूर्त है

होलिका दहन इस बार 24 मार्च को यानी आज किया जाएगा ऐसा कहते हैं कि होलिका की अग्नि बहुत ही शुभ और पवित्र होती है माना जाता है कि इसके एक प्रयोग से जीवन के सभी कष्ट का नाश हो सकता है होलिका दहन के दिन होलिका प्रज्वलित होने के बाद उसमें 11 उपला की माला पांच सुपारी नारियल अक्षत चना इत्यादि साथ ही भोग में मीठा अर्पित करना चाहिए उसके बाद श्री हरि विष्णु का नाम लेकर सात बार होलिका की अग्नि की परिक्रमा करनी चाहिए

होलिका दहन शुरू हो जाने पर अग्नि को प्रणाम करें और भूमि पर जल डालें अग्नि में गेहूं की बालियां गोबर की उपले और काले तिल के दाने डालें अग्नि की कम से कम तीन बार परिक्रमा करें अग्नि को प्रणाम करके अपनी मनोकामनाएं मन में बोले होलिका की अग्नि की राख से स्वयं का और घर के लोगों के तिलक करें ज्योतिष्यों की माने तो होलिका की अग्नि में सभी कष्ट भस्म हो जाते हैं ऐसा भी माना जाता है कि होलिका की राख घर मिलने से कर से सारी नकारात्मक ऊर्जाएं समाप्त हो जाती हैं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments